GMCH STORIES

कांग्रेस षासन में स्वीकृत पेयजल परियोजनाएं साढे चार साल में भी अपूर्ण

( Read 10781 Times)

21 Jun 18
Share |
Print This Page
कांग्रेस षासन में स्वीकृत पेयजल परियोजनाएं साढे चार साल में भी अपूर्ण बारां( कैलाश जैन) प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशानुसार बुधवार को तहसील अंता की ग्राम पंचायत बमूलियाकलां, भोज्याखेडी, बालाखेडा एवं बालदडा में मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अंता सोहनलाल सुमन, अति विशिष्ठ अतिथि पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा उदपुरिया, विशिष्ठ अतिथि पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष देवीशंकर मालव, पूर्व जिला परिषद सदस्य ओमजी नागर, पूर्व ब्लॅाक अध्यक्ष देवीशंकर मालव, एडवोकेट भगवान दाधीच, शिवराज सिंह पलायथा, राकेश मीणा उदपुरिया, बबलू मालव, कोमल मीणा, मुकुट सुमन, रोहित मीणा रहे। जिला महासचिव कैलाश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचने से पूर्व ग्रामवासियों द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया एवं अन्य अतिथियों का फूल मालाएं पहनाकर भव्य एवं आत्मिक स्वागत किया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यदि बूथ के कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ को जितने का लक्ष्य निर्धारित कर ले तो बडे से बडा चुनाव भी चाहे विधानसभा का चुनाव हो अथवा लोकसभा का, आसानी से जीता जा सकता है। यदि हमारा बूथ मजबूत होगा तो हम भी मजबूत होंगे। इसलिए हमें अपने बूथ को मजबूत बनाने के लिए पूर्ण लगन व निष्ठा के साथ मिलकर कार्य करना होगा। आने वाले समय में कार्यकर्ता को बूथ मैनजमेंट कर एक-एक वोट को एक सूत्र में बाँधना होगा, यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी वोट ना छूटे। इसकी पूर्ति के लिए अभी से मेहनत चालू करनी होगी।

भाया ने कहा कि माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती राजे द्वारा कल बारां आगमन के दौरान जिले की पेयजल परियोजनाओें की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की गई जबकि हकीकत यह है कि कांग्रेस शासन के दौरान स्वीकृत/सर्वेशुदा परियोजनाओं में से कई परियोजनाओं को तो 2 साल पहले ही पूर्ण हो जाना चाहिए था लेकिन साढे चार साल का समय गुजर जाने के उपरान्त भी परियोजनाओं का कार्य अभी तक पूर्ण नही होना भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कृषि ऋण माफी के नाम पर चाहे झूठी वाही-वाही लूट ले अथवा जन संवाद का ढोंग करे, लेकिन जनता सब समझती है। उनके अपने गृह संभाग के लहसुन उत्पादक हजारों किसान अपने उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिलने और गर्मी में लहसुन के खराब होने से चितिंत है और आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं। हालात ऐसे हो गये है कि उन्हें आर्थिक तंगी एवं कर्ज के चलते आत्महत्या को विवश होना पड़ रहा है। पिछले दो माह में हाड़ौती संभाग में कर्ज से डूबे और आर्थिक तंगी से मजबूर पांच लहसुन उत्पादक किसानों की अकाल मृत्यु हुई है, जो चिंताजनक है। यह दुःखद है कि सरकारी स्तर पर मृतकों के आश्रितजनों को सहायता देना तो दूर कोई प्रतिनिधि संवेदना प्रकट करने के लिए भी नहीं गया। सरकार और प्रशासन की संवेदनहीनता की यह पराकाष्ठा है। हाड़ौती संभाग में लहसुन उत्पादक किसानों के समक्ष लहसुन बिक्री को लेकर उत्पन्न विकट परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार को बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत लहसुन की सरकारी खरीद की अवधि को जरूरत मुताबिक बढ़ाने के साथ ही ऐसी व्यवस्था करनी चाहिये जिससे समस्त किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके।
भाजपा छोड कांग्रेस में हुए शामिल - बुधवार को मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया की उपस्थिति में भाजपा की जनविरोधी नीतियों से नाराज होकर ग्राम बमूलियकलां में बजरंगलाल सुमन, बंशीलाल मालव, सत्यनारायण गोचर, हीरासिंह चंदेल, सुरेश सुमन, देवेन्द्र मालव, पप्पू सुमन, छोटूलाल, राधेश्याम सुमन, पुरूषोत्तम चंदेल, बंशीलाल चंदेल, चन्द्रपाल गोचर, छोटूलाल मेघवाल, रामकरण सुमन, बाबूलाल मालव, दुर्गाशंकर मेघवाल, मुकेश गुर्जर ग्राम भोज्याखेडी में बनवारीलाल केवट, रामेश्वर नायक, महावीर नायक भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल हुए जिन्हें प्रमोद जैन भाया द्वारा माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी में शामिल किया।

आज यहां होंगे कार्यक्रम- गुरूवार 21 जून को तहसील मांगरोल की ग्राम पंचायत हिंगोनिया, बोहत, ईश्वरपुरा एवं महलपुर में मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like