GMCH STORIES

’’ बेटी बचाओं-बेटी पढाओं सप्ताह - नये भारत की पुत्रियां ’’ आयोजन

( Read 8201 Times)

11 Oct 17
Share |
Print This Page
’’ बेटी बचाओं-बेटी पढाओं सप्ताह - नये भारत की पुत्रियां ’’ आयोजन ’’ बेटी बचाओं-बेटी पढाओं सप्ताह - नये भारत की पुत्रियां ’’ के दूसरे दिवस रैली का आयोजन
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने चेतना रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जैसलमेर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों की पालना में जैसलमेर जिले में ’’ बेटी बचाओं-बेटी पढाओं सप्ताह- नये भारत की पुत्रियां ’’ का आगाज जिलास्तर पर किया गया। बेटी बचाओं-बेटी पढाओं सप्ताह १४ अक्टूबर तक चलेगा जिसके तहत निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार सप्ताह के दूसरे दिन ’’ बेटी बचाओं-बेटी पढाओं ’’ चेतना रैली का आयोजन जिलास्तर पर गडसीसर चौराहा से किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अनुराग भार्गव ने बालिकाओं एवं महिलाओं की इस चेतना रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता श्रीमती लक्ष्मी देवी के साथ ही महिला एवं बाल विकास, डाईट की छात्राएं उपस्थित थी।
यह चेतना रैली गडसीसर चौराहे से रवाना होकर आसनी रोड, सालमसिंह की हवेली, गोपा चौक, मुख्य बाजार से होती हुई हनुमान चौराहा पहुंची। बेटी बचाओं-बेटी पढाओं चेतना रैली की संभागियों ने पूरे मार्ग में ’’ बेटी नहीं है किसी से कम, मिटा दो सारे अपने भ्रम ’’ , ’’ बेटी तो है जग की जननी, हमें रक्षा इसकी करनी, ’’ बेटी कुदरत का उपहार, इसको जीने का दो अधिकार ’’ , ’’ अगर बेटी को मरवाओगें तो दुल्हन कहां से लाओगें ’’ , बेटी को बचाना है, अपने देश को बढाना है ’’ , ’’ बेटी होती है देश का शान, इससे मिलती है आपको पहचान ’’ , ’’ जैसाणे री दिकरी, पढेगी-बढेगी ’’ नारों का उद्घोष करते हुए बेटियों को बचाने एवं उनको पढाने का संदेश जन-जन को दिया। शहर से गुजरी इस बालिका चेतना रैली को नगरवासियों ने देखा एवं उनका उत्साहवर्द्वन किया।
सप्ताह के दौरान इन दिवसो में ये होगें कार्यक्रम
बेटी बचाओं बेटी पढाओं सप्ताह - नये भारत की पुत्रियां ’’ सप्ताह का आयोजन ’’ १४ अक्टूबर तक होगा जिसमें जिला ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित होगें। इस सप्ताह में ११ अक्टूबर को बच्ची के जन्म दिवस का आयोजन किया जाकर उनके अभिभावको को प्रोत्साहित किया जाएगा वहीं बच्ची के जन्म पर पौधे लगाकर नामकरण किया जायेगा व बच्ची का जन्म प्रमाण जारी किया जायेगा एवं सुकन्या समृद्वि योजना खाते से जोडा जायेगा। इस कार्यक्रम के प्रभारी महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता एवं विकास अधिकारी होगें।
१२ अक्टूबर को आंगनवाडी कार्यक्रर्ता एवं आशा द्वारा घर-घर सम्फ किया जाकर बेटियों को प्रोत्साहित किया जायेगा इसके साथ ह बेटी बचाओं-बेटी पढाओं के स्टीकर घरों, सार्वजनिक स्थानों व पंचायत कार्यालयों पर चिपकाये जायेगें। इसके साथ बेटी प्रचार-प्रसार के लिए समुदाय के साथ बैठक की जायेगी।
१३ अक्टूबर को नुक्कड नाटक, स्टीकर प्ले, फिल्म प्रदर्शन, कटपुतली शो किया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य पोषण, पीसीपीएनडीटी अधिनियत एमटीपी अधिनियम की जानकारी दी जाएगी। इसके उतरदायी अधिकारी उप निदेशक महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होगें। १४ अक्टूबर को लोकल चैम्पियन अच्छी छात्रा मित्र ग्राम पंचायत, अच्छी विद्यालय प्रबंधन कमेटी, खेल, साहित्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाली छात्राओं/महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा। वहीं सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like