GMCH STORIES

एनकाउंटर 18 का प्रमोशन करने खली घूमे उदयपुर शहर में

( Read 11681 Times)

15 Feb 18
Share |
Print This Page
एनकाउंटर 18  का  प्रमोशन करने खली घूमे उदयपुर शहर में उदयपुर, डब्ल्यूडब्ल्यूई की फाईटींग रिंग मे अपने एक ही मुक्के मे बडे से बडे फाईटर्स को धराशयी कर देने वाले भारत के महान रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा गुरूवार को जब उदयपुर की सडक़ो पर रोड शो करते हुए निकले तो, उन्हे खुद के इतना करीब देखकर खली के प्रशंसक और शहर की जनता रोमांच से भर उठी। अपने रोड शो के दौरान खली जहाँ - जहाँ से भी निकले वहां लोगो का हूजूम उमड़ पडा। हमेशा टीवी स्क्रीन पर दिखने वाले द ग्रेट खली को लाईव देखने, उनसे हाथ मिलाने और सेल्फी लेने के लिए हर कोई उत्साहित नजर आया। लोगों में खली को देखने के लिए भरी उत्साह था
भारत के महान रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा गुरूवार को आईडब्ल्यूई ,सीडब्ल्यूई, मिराज और एएक्सएल स्पोट्र्सटेनमेंट्स इंडिया के साझे मे 24 फरवरी को खेल गांव मे होने वाले प्रदेश के पहले रेसलिंग शो एनकाउंटर 18 की तैयारियों का जायजा लेने उदयपुर पहुँचे, उससे पहले द ग्रेट खली ने उदयपुर की जनता के बीच एनकाउंटर 18 के प्रमोशन को लेकर रोड शो किया। खली का रोड शो दोपहर मे सुखाडिया विश्वविद्यालय रोड से शुरू हुआ।

साफा पहन कर रोड शो किया शुरू

द ग्रेट खली के रोड शो मे हजारों की संख्या मे खली के प्रशंसक और शहरवासी शामिल हुए। रोड शो की शुरूआत मे खली ने साफा बांध कर जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया , खली की गाडी के साथ ही सैंकडो गाडिय़ा उनके काफिले के साथ रही, वहीं कई बॉडी बिल्डर और बाउंसर भी खली के काफीले के साथ रोड शो की व्यवस्थाओं को देखते हुए खली की कार के साथ चलते हुए नजर आये। ढोल - नगाडें के साथ खली का काफिला दुर्गा नर्सरी रोड, सिक्ख कॉलोनी, सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट,अश्विनी बाजार , हाथीपोल, चेतक, सुखाडिय़ा सर्किल,फतेहपुरा ,सेलिब्रेशन मॉल रोड, आर के सर्किल,शोभागपुरा सर्किल पहुँचा।

हाथ हिलाकर प्रशंसको का किया अभिवादन

रोड शो के दौरान खली हर 100 से 200 मीटर की दूरी पर अपनी कार से बाहर उतरते और हाथ हिलाकर प्रशंसको का अभिवादन करते। खली जैसे ही कार से उतरते वैसे ही उन्हे देखने के लिए भीड़ उमड पडती। लोग उन्हे कैमरे मे कैद करने और सेल्फी लेने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाकर उनके पास तक पहुँचने की कोशिश करते और आखिरकार सेल्फी लेकर बेहद रोमांचित हो उठते। इस बीच मीडिया से बात करते हुए खली ने कहा कि प्रदेश मे पहली बार इस तरह के आयोजन को लेकर वो काफी उत्साहीत है और साथ ही रोड शों मे लोगो की भीड और उत्साह देखकर उन्हे लगता है कि लेकसिटी मे यह शो आशा से ज्यादा सफल होगा। उन्होने बातो बातो मे यह भी कहा कि एनकाउंटर 18 मे कई विदेशी रेसलर भाग ले रहे है लेकिन जहां द ग्रेट खली खड़ा हो जाता है वहां सभी रेसलर फेल हो जाते है।

24 फरवरी को होगा एनकाउंटर 18

गौरतलब है कि उदयपुर में प्रथम बार 24 फरवरी को लाइव रेसलिंग एनकाउंटर 18 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विदेशों से प्रथम बार रेसलर शिरकत करेंगे। खेलगावँ में आयोजित इस आयोजन में इंडियन स्टार द ग्रेट खली और विदेशी फाईटर्स के बीच लाइव मुकाबला होगा। इंडियन रेसलिंग एंटरटेनमेंट आईडब्ल्यूई,मिराज ग्रुप और कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट सीडब्ल्यूई के साझे मे होने वाले आयोजन के बारे में कार्यक्रम के आयोजक अर्जुन पालीवाल ने बताया की राजस्थान मेे ऐसी फाईट पहली बार होने जा रही है, जिसमें दुनिया के जाने माने फाईटर्स और इंडियन फाईटर्स के बीच लाइव मुकाबला होगा। आजतक जो फाइट टेलीविजन के माध्यम से देखी जाती थी उसको लाइव प्रदर्शित किया जायेगा। आयोजक संदीप पालीवाल ने बताया की
रेसलिंग शो में दांव आजमाने सात समंदर पार से कई ख्यातनाम रेसलर शिरकत करेंगे उसमें मुख्य रूप से राय बेक, रैम स्टीरियो, ब्रोडी स्ट्रील,क्रिस मास्टर बॉबी लेश्ले, जॉन मॉरिसन ,अल्बर्टो डेलरिओ महिला फाईटर्स केटी फॉब्स,संतना गरेट सहित कई बड़े नाम शामिल हैं जो आयोजन में हिस्सा लेंगे




Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like