GMCH STORIES

कलाल समाज के ९ जोडे बंधेगे वैवाहिक बंधन में

( Read 11829 Times)

29 Apr 17
Share |
Print This Page
कलाल समाज के ९ जोडे बंधेगे वैवाहिक बंधन में उदयपुर। सर्ववर्गीय संगिनी महिला कलाल समाज उदयपुर द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर षनिवार को भण्डारी दर्षक मण्डप में आयोजित द्वितीय सामूहिक विवाह में ९ जोडे वैवाहिक बंधन में बधेंगें। इस अवसर पर भामाषाह सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें ५० से अधिक भामाषाहों का सम्मान किया जाएगा। तैयारियंों को अंतिम रूप दिया गया।
समाज की अध्यक्ष भावना सुहालका ने बताया कि महिलाओं द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह में कलाल समाज की एकता प्रदर्षित होंगे क्योंकि सभी धडे एक साथ इसमें षामल होंगे। जो समाज की एकता को प्रदर्षित करता है। इस बार इस सामूहिक विवाह में उदयपुर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों कोटडा, सलूम्बर, ओगणा, थूर आदि क्षेत्रों से भी भी जोडे षामिल हुए है, जो इन क्षेत्रों में सामूहिक विवाह के प्रति जागरूकता को दर्षाता है।
समाज की संरक्षिका डॉ.सुनीता सुहालका एवं चन्द्रकला चौधरी ने बताया कि नव दम्पत्ति को आयाजकों की ओर से घर-गृहस्थी का पूर्ण सामान दिया जाएगा। उन्हने बताया कि २९ को प्रातः सवा नौ बजे भारतीय लोक कला मण्डल से सभी ९ जोडों की एक साथ सामूहिक बारात निकलेगी जो विभिन्न स्थानों से होती ११ बजे भण्डारी दर्षक मण्डप पंहुचेगी जहंा सभी दुल्हों द्वारा एक साथ तोरण की रस्म पूर्ण की जाएगी।
मंजू पूर्बिया ने बताया कि तोरण पष्चात साढे ग्यारह बजे वरमाला का कार्यक्रम आयोजित होगा। साढे बजे पाणिग्रहण संस्कार की विधि सम्पन्न की जाएगी। इसके साथ ही भामाषाह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। षाम को करीब सवा ४ बजे सभी जोडों की विदाई रस्म आयोजित होगी।
लीना जायसवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह के मुख्य अतिथि कलाल महासभा एवं सुहालका समाज के अध्यक्ष बाबूलाल सुहालका, अखिल भरतीय जायसवाल महासभा से गायत्री एवं कैलाष चौधरी तथा डॉ. मिनाक्षी एवं राकेष सुहालका होंगे। समारोह में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, उच्च षिक्षा मंत्री किरण माहेष्वरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रकाष जायसवाल, डॉ. गिरिजा व्यास, संासद अर्जुन मीणा, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, पूर्व महापौर रजनी डंागी, नविप्र अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली सहित अनेक समाज के राजनेता एवं समाज के राश्टीय स्तर के पदाधिकारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। आयोजन के सफल संचालन के लिए १० समितियों का गठन किया गया है।
इस आयोजन में उपाध्यक्ष रेणु चौधरी,मीडिया प्रभारी तरूणा पूर्बिया,गायत्री चौधरी,कल्पना पूर्बिया,प्रमिला टंाक,रचना सुहालका,नम्रता चौधरी सहयेाग कर रही है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like