GMCH STORIES

जेट, प्री.पी.जी. एवं पी.एच.डी. प्रवेश परीक्षा-२०१८ २० मई को

( Read 19617 Times)

19 May 18
Share |
Print This Page
उदयपुर । प्रदेश के कृषि महाविद्यालयों, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, मात्स्यकी महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय एवं डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के स्नातक, स्नात्कोत्तर एवं विद्यावाचस्पति पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय जेट/प्री.पी.जी. एवं पी.एच.डी. प्रवेश परीक्षा- २०१८ दिनाँक २० मई २०१८ रविवार को आयोजित की जायेगी । उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा सत्र २०१८-१९ में प्रवेश हेतु महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा आयोजित की जा रही है।

प्रो० के.बी. शुक्ला, परीक्षा समन्वयक, राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में स्नातक पाठ्यक्रम हेतु २५,८४८ परीक्षार्थी, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हेतु १७५९ परीक्षार्थी एवं विद्यावाचस्पति पाठ्यक्रम हेतु ३२८ परीक्षार्थी परीक्षा मे बैठने योग्य पाये गये हैं । संयुक्त प्रवेश परीक्षा में योग्य सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भेज दिये गये हैं । इस बार राजस्थान के ०७ प्रमुख शहरोंः जयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर एवं श्रीगंगानगर में जेट परीक्षा हेतु ४५, प्री.पी.जी. (कृषि, गृह विज्ञान व मात्स्यकी) हेतु ०३ एवं पी.एच.डी. पाठ्यक्रम हेतु ०१ परीक्षा केन्द्र सहित कुल ४९ परीक्षा केन्द बनाये गये हैं ।

प्रो० उमा शंकर शर्मा, माननीय कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने बताया कि परीक्षा को सुसंचालित करने के लिऐ समूची तैयारी कर ली गई है। परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो व योग्य अभ्यर्थी सुचारू रूप से परीक्षा दे सके इसके लिये सामान्य एवं विशिष्ठ अधिकार प्राप्त उडनदस्तों का गठन भी किया गया है । परीक्षा के दौरान सभी केन्द्रों पर विडियोग्राफी भी करवाई जावेगी, जिससे परीक्षा की पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे ।

प्रो० शुक्ला ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों क प्रवेश पत्र वेब साईट पर डाल दिए गए हैं, यदि अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र १८ मई २०१८ तक प्राप्त नहीं होवे तो वे महाविद्यालय की वेब साईट ूूूण्तबंनकंपचनतण् दमज से प्रवेश पत्र डाउन लोड कर सकते हैं जो कि सभी केन्द्रों पर मान्य होगा । इन केन्द्रों पर परीक्षा व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से निष्पादित करने हेतु विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय निरीक्षक उपलब्ध रहेगें । उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को निर्देश देते हुऐ बताया कि परीक्षा परिसर मे प्रातः १०.०० से १०.४५ के बीच ही प्रवेश दिया जाऐगा व परीक्षा का समय ११.०० से १.०० बजे रहेगा, अतः सभी अभ्यर्थी समय का विशेष ध्यान रखें साथ ही उन्होने बताया कि परीक्षा कक्ष मे अभ्यर्थियों को पैन उपलब्ध करवाया जाएगा, उन्हें आधी बाँह की शर्ट, कुर्ता या टी शर्ट, सैण्डल/स्लीपर पहनने की अनुमती हगी। अभ्यर्थियों को जूते, मोजे, हाथ घडी मोबाइल या किसी भी प्रकार के गैजेट के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए हैल्पलाईन न. ०२९४ २४९०६३१ व २४९०६३२ तथा वैब साईट आरसीऐउदयपुरडॉटकॉम उपलब्ध रहेगी।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like