GMCH STORIES

खींवसर ने किया पानरवा आर्किडेरियम का लोकार्पण

( Read 13732 Times)

19 Aug 17
Share |
Print This Page
खींवसर ने किया पानरवा आर्किडेरियम का लोकार्पण उदयपुर, पर्यावरण मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शुक्रवार को फुलवारी की नाल अभयारण्य का दौरा किया और यहां की जैव विविधता, घनी वन संपदा एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों का अवलोकन किया।
खींवसर ने पानरवा में नवनिर्मित ऑर्किडेरियम का लोकार्पण भी किया। इस ऑर्किडेरियम में स्थानीय वन, उदयपुर संभाग एवं देशभर के उन क्षेत्रों से ऑर्किड्स मंगवाकर स्थापित किए गये हैं जहां की जलवायु यहां से मेल खाती हैं। जीव विज्ञानियों एवं पर्यावरण प्रेमियों के लिए यह ऑर्किडेरियम काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
खींवसर ने ऑर्किडेरियम पर तैयार ब्रोशर का विमोचन किया और ऑर्किड को शरण देने वाले महुआ के पौधे का रोपण भी किया। पानरवा इको टूरिज्म डेस्टिनेशन का अवलोकन करते हुए यहां हो रहे कार्यों की सराहना की। दौरे के दौरान मंत्री के साथ मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव श्री राहुल भटनागर, वन संरक्षण इंद्रपाल सिंह मथारू, उप वन संरक्षक उत्तर ओपी शर्मा सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Editors Choice
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like