GMCH STORIES

OMG:कटौती की आड में डिलरों ने सैकडों गरीब परिवारों निवाला रोका

( Read 9484 Times)

19 Aug 17
Share |
Print This Page

बाडमेर.कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया व कच्ची बस्ती वार्ड संख्या १३ पार्षद श्यामपुरी गोस्वामी ने जिला रसद अधिकारी के नाम प्रवर्न्तन निरीक्षक को ज्ञापन प्रेषित कर रसद विभाग की कटौती की आड में डिलरों द्वारा सैकडों गरीब परीवारों का निवाला ( राशन ) रोकने पर विरोध जताते हुए वार्ड संख्या १३ सहित शहरी क्षैत्र के सभी वार्डो में पूर्व में सभी चयनित पात्र परिवारों को राशन सामग्री समय पर जल्द दिलवाने की पुरजोर मांग की।
फुलवारिया ने बताया कि शहरी क्षैत्र में ३ - ४ माह से राशन डिलरों द्वारा पूर्व में सभी पात्र परिवारों को राशन सामग्री का वितरण नहीं करके मात्र ५० - ६० प्रतिशत परिवारों को राशन सामग्री दी जा रही है। कच्ची बस्ती वार्ड संख्या - १३,१४,१५,१६,१७,१८,३०,३१,३२ सहिमत सभी कच्ची बस्ती वार्डो में पात्र परिवारों में ज्यादातर अनूसुचित जाति/ जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब तिहाडी मजदूर व जरूरतमंद मध्यम वर्ग गरीब परिवार निवास करते है। इनके जीवनयापन में राशन की दुकान पर मिलने वाली रिहायती दर पर मिलने वाली खास सामग्री से अपूर्व सहयोग मिलता है। लेकिन राशन डिलरों द्वारा पुछने पर बताया जा रहा है कि ३-४ माह से रसद विभाग द्वारा हमें ३० प्रतिशत खास सामग्री आंवटन में काटौती कर जारी किया जा रहा है। इसलिए मजबूरन कई पात्र परिवारों को राशन सामग्री से वंचित होना पड रहा है। इस संबध में प्रवर्तन निरीक्षक से वार्ता करने पर बताया कि हमने कोई राशन सामग्री में कटौती नहीं की है। इस प्रकार रसद विभाग व डिलरो के आपसी तालमेल के अभाव में सैकडो गरीब परिवारों को राशन सामग्री से वंचित कर उनके निवाले (राशन) पर अघोषित रोक लगाकर पूर्व में सभी चयनित पात्र परिवारों में से ५० प्रतिशत गरीब परिवारों के हक के साथ कुठाराघात हो रहा है। फुलवारिया ने बताया कि हम गरीबों के हक को नहीं छिनने नहीं देगे। यदि पूर्व में चयनित सभी पात्र परिवारों को पूर्व बकाया माह की राशन सामग्री सहित अगस्त माह की राशन सामग्री जल्द नहीं दी गई तो गरीब लोगों के हक लिये जन आन्दोलन होगा। इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार, जिला प्रशासन व रसद विभाग की जिम्मेवार होगा।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like