GMCH STORIES

भक्ति करने से जीवन में शक्ति मिलती -आचार्य श्री

( Read 15956 Times)

13 Feb 16
Share |
Print This Page
भक्ति करने से जीवन में शक्ति मिलती है और इसी शक्ति से व्यक्ति में विरक्ति जगती है और जब व्यक्ति को विरक्ति प्राप्त हो जाती है तो उसे मुक्ति का मार्ग मिल जाता है इसलिए जीवन में प्रभु भक्ति को अपनाओ ये विचार दिगम्बर जैन आचार्य सुनील सागरजी महाराज ने आज अपने प्रवचनों में कही ..|
अतिशय क्षेत्र शांतिनाथ जैन मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को पाने संबोधन में आचार्य श्री ने कहा की इस संसार में आजम हर व्यक्ति शक्ति प्राप्त करना चाहता है और उस शक्ति से अपना प्रभुत्व स्थापित करना चाहता है ,लोगो को अपना प्रभाव और वीर्य का प्रदर्शन करने की हर किसी की चाहत है |ये सांसारिक प्रदर्शन और शक्तिया क्षणिक है पराधीन है आज जो व्यक्ति बलवान है दो चार को आसानी से पटक सकता है वही कल इतना अशक्त हो जाता है की अपने मुंह पर बैठी मक्खी को भी नहीं उड़ा सकता अपने आप को शक्तिमान समझाने वाला व्यक्ति भुलावे में है इस धरती पर सर्व शक्तिमान केवल भगवान है ,फिल्मो और नाटक के मंच पर बाहुबली और शक्तिमान का किरदार कोई भी निभा ले पर असली बाहुबली तो आज सिद्ध्शिला पर विराजमान परमानंद का रसपान कर रहे है उनमे तो इतना बल था की अपनी साधना के बल पर वे उसी भाव में मोक्ष चले गए और आज अपने को सर्व शक्तिमान समझने वाले सांसारिक मोह माया में भटक रहे है |प्रभु की ऐसी भक्ति करो की आपकी शक्ति परम शक्ति में बदल जाए और ये भक्ति समाधि तक भी अटूट बनी रहे ,जिस तरह रोज रोज दुधमुंहे बेटे को माता का दूध अच्छा लगता है उसी तरह धर्मात्मा जीवो को रोजाना गुरु के उपदेश अच्छे लगते है इसलिए अपने जीवन को सफल बनाना है शक्ति को प्राप्त करना है तो जिनवानी का श्रवण करना चाहिए |
अतिशय क्षेत्र में आज से शुरू होगा पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव
चतुर्थ पट्टाचार्य सुनील सागरजी की निश्रा में आज से रत्न जिनबिम्ब मानस्तम्भ पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत होगी पहले दिन गर्भ कल्याणक और प्रारम्भिक विधि के साथ कार्यक्रम की शुरू आत होगी इसी के साथ तपस्वी सम्राट आचार्य श्री सन्मति सागरजी महाराज की 78 वीं जन्म जयंती भी मनाई जायेगी शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद प्रकाश जैन से प्राप्त जाकारी के अनुसार पांच दिवसीय इस महोत्स्व में देश के विभिन्न शहरों से हजारों की जैन धर्म्वालाम्बी भाग लेंगे |
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like