GMCH STORIES

जगुआर एफ-टाइप को फोर-सिलेंडर पावरट्रेन

( Read 5728 Times)

19 Jul 18
Share |
Print This Page
जगुआर एफ-टाइप को फोर-सिलेंडर पावरट्रेन उदयपुर। जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने अत्याधुनिक फोर-सिलेंडर इनजीनियम पेट्रोल इंजन की पेशकश कर एफ-टाइप के आकर्षण को और अधिक बढा दिया है। जगुआर लैंड रोवर लिमिटेड (जेएलआरआईएल) के प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा कि पुरस्कार विजेता एफ-टाइप का दायरा अब एंट्री लेवल फोर- सिलेंडर मॉडल से लेकर जगुआर के 322 किमी प्रति घंटा, ऑल-वेदर सुपरकार-एफ-टाइप एसवीआर तक फैला हुआ है। 221 केडब्लू 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर से युक्त सभी एल्युमिनियन स्पोर्ट्स कारों में जगुआर की स्पोर्ट्स कारों का डीएनए मौजूद हैं। यह ज्यादा बेहतर एजिलिटी और बेहतरीन एफिशिएंसी एवं अफोर्डेबिलिटी प्रदान करती हैं। इनजीनियम इंजन से समूचे वाहन के भार में 52 किलोग्राम की कटौती हुई है- इनमें से अधिकांश फ्रंट एक्सल हैं और यह फोर-सिलेंडर एफ-टाइप की बेहतरीन एजिलिटी की कुंजी है। नये इंजन से मेल खाती चेसिस की जबर्दस्त ट्यूनिंग स्टीयरिंग का शानदार रिस्पांस, बॉडी कंट्रोल और राइड कम्फर्ट प्रदान करती है। बेहतर ढंग से ट्यून किये गये एक्टिव एक्जॉस्ट एंट्री-लेवल एफ-टाइप मॉडलों में स्टैंडर्ड तौर पर दिये गये हैं, जबकि आर-डायनैमिक वैरिएंट्स में स्विच करने योग्य ऐक्टिव एक्जॉस्ट है जोकि एक शानदार ड्राइविंग अनुभव देता है। एफ-टाइप में 2.’0 लीटर इंजन की पेशकश करके बहुत उत्साहित हैं। इससे हमारे स्पोर्ट्सकार ब्रांड जगुआर के फैन्स एवं ग्राहकों के लिए और अधिक सुलभ होंगे। कार के उत्साही लोग निश्चित रूप से इस विशुद्ध एफ-टाइप की अपील से रोमांचित होंगे। इस कार में अपनी अनूठी ड्राइविंग खूबी है।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : English News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like