GMCH STORIES

१० विभागों का संयुक्त जिला स्तरीय अल्पसंख्यक द्वितीय शिविर में जनसमुदाय उमडा

( Read 7706 Times)

15 Feb 18
Share |
Print This Page
१० विभागों का संयुक्त जिला स्तरीय अल्पसंख्यक द्वितीय शिविर में जनसमुदाय उमडा उदयपुर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र कुमार जैन ने अवगत कराया कि अल्पसंख्यक समुदाय को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग के समन्वय से १० विभागों का संयुक्त जिला स्तरीय अल्पसंख्यक द्वितीय शिविर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बामाता, उदयपुर में आयोज्य हुआ। शिविर के उद्घाटन सत्र में प्रत्येक विभाग ने अपने विभाग से सम्बन्धित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओें की जानकारी अल्पसंख्यक समुदाय को प्रदान की। उद्घाटन सत्र में उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय पार्षद मोहसिन खान ने की मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी फारूक हुसैन रहे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बामाता, की प्रधानाचार्या गौरी जामरानी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी इसरार मोहम्मद, जिला हज संयोजक जहीरूद्दीन सक्का, १५ सूत्री सदस्य इरशाद चैनवाला, समाजसेवी रईस खान एवं शराफत खान रहे।
शिविर में अल्पसंख्यक समुदाय ने उपस्थित समस्त विभागों से योजनाओं की जानकारी लेकर लाभान्वित होने का प्रयत्न किया। अल्पसंख्यक समुदाय ने विशेष रूप से ४ प्रतिशत बैंक ब्याज सहायता योजना में आवेदन किये एवं जिला उधोग केन्द्र से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना में आवेदन करने में रूचि ली इसके साथ ही वर्तमान में अध्ययन नहीं करने वाले शिक्षित बेरोजगार राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम से आवेदन करने में मशगुल रहें। श्रम विभाग, रोजगार कार्यालय आदि विभागों के काउण्टर पर भीड बराबर बनी रही।
शिविर संयोजक कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद सलीम शेख ने बताया कि उद्घाटन सत्र का संचालन मोहनगिरी गोस्वामी ने किया एवं शिविर के दौरान गोपाललाल स्वर्णकार, नरसिंह लाल शर्मा, अब्दुल खालिक, भेरूलाल राव एवं पूरणदास वैष्णव इत्यादि ने अल्पसंख्यक समुदाय की आवश्यतानुसार काउन्सलिंग कर उन्हें विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कराने में योगदान प्रदान किया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि कुल २० जिला स्तरीय १० विभागीय संयुक्त अल्पसंख्यक शिविरों की श्रृंखला का तृतीय शिविर दिनांक १५.०२.२०१८ को प्रातः १० बजे बोहरा युथ स्कूल खांजीपीर, उदयपुर में आयोज्य होगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like