GMCH STORIES

उदयपुर के पानेरियों की मादडी में पार्थिव शिवलिंग निर्माण शुरू

( Read 7965 Times)

21 Jul 17
Share |
Print This Page
उदयपुर - श्रावण के पवित्र माह में भगवान शिव की आराधना बहुत प्रतिफल देती है । इस माह में उदयपुर के पानेरियों की मादडी (भट्ट तलाई नोहरे) में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण, पूजन, अभिषेक एवं विसर्जन का जन्मो तक फलदायी व लाभकारी रहता है । हमारे उदयपुर में शिवभक्तों को सहज और सरलता से इसका लाभ प्राप्त हो रहा है ।
यह बात वागदी संगम से पधारी नर्बदा मैया की कृपा पात्री साध्वी श्री अखिलेश्वरी दीदीमाँ ने श्रावण मास के दौरान आयोजित सात दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण, अनुष्ठान के पहले दिन कही । यहाँ पर यह अनुष्ठान २१ जुलाई से २७ जुलाई, २०१७ तक प्रतिदिन प्रातः ९ः०० बजे से ३ः०० बजे तक चलेगा । इस पवित्र अनुष्ठान में मेनारिया समाज की महिलाओं द्वारा सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर उनका वैदिक मंत्रोचारण द्वारा पूजन व अभिषेक करने का लक्ष्य है । साथ ही साध्वी जी ने स्वदेशी धागे की डोर बांधकर रक्षा बन्धन मनाने का सन्देश माताओं और बहनों को दिया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like