GMCH STORIES

यूएस में भारतीयों की अच्छी छवि - प्रो. मांडोत

( Read 4812 Times)

22 Jun 16
Share |
Print This Page
 यूएस में भारतीयों की अच्छी छवि - प्रो. मांडोत उदयपुर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क की प्राचार्य प्रो. मंजू मांडोत का मंगलवार को अमरीका में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार में भाग लेकर कर स्वदेश लटने पर एमएसडब्ल्यू एवं जनशिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय के कार्यर्ताओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में प्रो. मांडोत ने कहा कि अमरीका में हर देश के नागरिक मिल जाते है लेकिन वहा भारतीयों की तादाद बहुत अधिक है तथा भारतीयों को अच्छी निगाहों से देखा जाता है। प्रो. मंजू मांडोत आगामी ने ’’ऑन कम्प्यूटिंग तकनीक‘‘ विषयक पर आयोजित इंंटरनेशल कान्फ्रेस में इमेज प्रोसेसिं की फयूजन इन्क्रस्शन तकनीक पर विकसित एल्गोरिद्म‘‘ पर तथा टेक्सास विश्वविद्यालय में ’’ऑन क्रसिंग बार्डर ः पिपुल केपिटल और कल्चर‘‘ विषयक पर अपना पेपर प्रजेंट किया। कान्फ्रेंस में युनिवर्सिटी ऑफ लारेन्स, फ्रांस के प्रोफेसर पिटरसन, युनिवर्सिटी ऑफ सेक्टसास के प्रोफेसर जे.सी. सेरिया, प्रो. जार्ज मारेल्स, हाडवर्ड युनिवर्सिटी के प्रोफेसर कि्रस्टोकर के साथ पैनल डिस्कसन किया। स्वागत समारह में हीरालाल चौबीसा, डॉ. धमेन्द्र राजोरा, डॉ. सीता शर्मा, डॉ कुंजबाला शर्मा, डॉ. दिलिप सिंह चौहान, मुकेश श्रीमाली, कमलेश शर्मा, बाल कृष्ण शुक्ला, ने स्वागतर करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। संचालन राज कुमार शर्मा ने किया जबकि धन्यवाद शम्भू सिंह ने दिया।
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like