GMCH STORIES

जनसहभागिता से बदलेगी ग्रामीण क्षेत्र की तस्वीर- अरोरा

( Read 10987 Times)

24 May 16
Share |
Print This Page
जनसहभागिता से बदलेगी ग्रामीण क्षेत्र की तस्वीर- अरोरा उदयपुर सरकारी प्रयासो के साथ-साथ आमजन की सहभागिता एंव जुडाव से ही सही मायनो मे जनजाति अंचल मे विकास सम्भव हो पाएगा। जनसहभागिता से ही ग्रामिण क्षेत्र की स्थिति मे बदलाव आ सकता है एंव पुरूशेा के साथ-साथ महिलाए भी जागरूक बने। स्वयं सहायता समूह का गठन कर महिलाए न केवल वित्तिय साक्षर होगी बल्कि संगठित होकर रोजगार कार्यो मे भी लग सकती है। उक्त विचार उदयपुर जिले के जनजाति अंचल सराडा पंचायत समिति के ग्राम जूनाकुआ स्थित धराल माता परिसर मे नईझर जलग्रहण विकास कार्यक्रम के षुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे राश्ट्रीय ग्रामिण विकास बैंक (नाबार्ड) राजस्थान की मुख्य महाप्रबन्धक सरिता अरोरा ने व्यक्त किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सराडा पंचायत समिति के उप प्रधान अरविन्द जैन ने करते हुए सराडा मे संचालित नाबार्ड कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस क्षेत्र मे वर्तमान पेयजल की समस्या को देखते हुए आवष्यक कार्यवाही करवाने का आष्वासन दिया।
कार्य्रक्रम के विषिश्ट अतिथि राश्ट्रीय ग्रामीण विकास बैक (नाबार्ड) सहायक महाप्रबन्धक सुकान्त कुमार साहु ने नईझर जलग्रहण क्षेत्र मे किए अब तक के कार्यो की मॉनिटिरिंग करते हुए कार्य की सराहना की ।
कार्यक्रम मे गायत्री सेवा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन पाण्डे द्वारा सराडा मे संचालित संस्थान की विभिन्न गतिविधियो की जानकारी देने के साथ क्षेत्र की आवष्यकताओ से प्रतिनिधि मण्डल को अवगत करवाया गया।
अथितियो का स्वागत नईझर जलग्रहण विकास समिति के अध्यक्ष पद्मा मीणा द्वारा करते हुए स्थानिय ग्रामिण महिलाएओ द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अन्त मे अभी भी विधुत से वंचित ग्राम के तीन जनजाति परिवारो को सौलर लैम्प वितरण किए गए।
कार्यक्रम मे जूनाकुआ, नईझर, मगरा थोरी, छापर थोरी, मनिला, बडलारेल सहित आसपास के क्षेत्रो के ग्रामिण बडी संख्या मे उपस्थित रहे। गायत्री सेवा संस्थान के कला जत्था समुह द्वारा कठपुतली के माध्यम से जल संरक्षण का सन्देष दिया गया।
कार्यक्रम मे भीमजी मीणा, स्थानीय संरपच तारा देवी मीणा, तेजाराम, जगदीष गर्ग, मोती बाई ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन जी.एस.एस. सचिव सुभाश जोषी एंव रमेष लाल चौधरी ने किया।
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Rajasthan News , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like