GMCH STORIES

पीरामल फाउन्डेशन फॉर एज्युकेशन लीडरशिप के साथ एमओयू

( Read 3625 Times)

01 Apr 15
Share |
Print This Page
उदयपुर, राजस्थान एज्युकेशन इनिशिएटिव के तहत पीरामल फाउन्डेशन फॉर एज्युकेशन लीडरशिप संस्था द्वारा वर्ष 2012 में एमओयू हस्ताक्षरित कर जिला उदयपुर एवं डूंगरपुर के चिन्हित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधान-प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व विकास कौशल आधारित प्रशिक्षणों का आयोजन किया जा रहा है। इसके परिणामों से उत्साहित होकर राजस्थान एज्युकेशन इनिशिएटिव के अंतर्गत पीरामल फाउन्डेशन के साथ एक नवीन एमओयू 31 मार्च 2015 को शिक्षा संकुल जयपुर में हस्ताक्षरित किया गया, जिसमे राज्य सरकार की ओर से प्रमुख शासन सचिव शिक्षा पवन कुमार गोयल, उपायुक्त राजस्थान एज्युकेशन इनिशिएटिव डॉ. प्रिया बलराम शर्मा एवं पीरामल फाउन्डेशन से डायरेक्टर मनमोहन सिंह व प्रोग्राम मैनेजर घनश्याम सोनी ने हस्ताक्षर कर एमओयू के सफल क्रियान्वयन पर बल दिया।
इसके अंतर्गत संस्था उदयपुर जिले की गिर्वा, सराड़ा, झाड़ोल, सलुम्बर एवं लसाडि़या तथा डूंगरपुर के डूंगरपुर एवं बिछीवाडा क्षेत्र में संस्था प्रधानों व शैक्षिक अधिकारियों में नेतृत्व विकास कौशल आधारित प्रशिक्षण विभिन्न चरणों में आयोजित करवायेगी। एमओयू की अवधि (जनवरी 2015 से जून 2020) के मध्य कुल 500 प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों व जिला व ब्लॉक स्तरीय शिक्षाधिकारियों की लीडरशिप क्षमता पर कार्य किया जाएगा।
इसके सफल संचालन हेतु जिलास्तर पर एक जिलास्तरीय स्टेयरिंग कमिटी का गठन मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदयपुर व डूंगरपुर की अध्यक्षता में किया जाएगा जो प्रत्येक तीन माह में कार्यक्रम की समीक्षा करेगी।
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like