GMCH STORIES

रोजगार सहायता शिविर का आयोजन

( Read 13050 Times)

25 Feb 15
Share |
Print This Page
उदयपुर । जिला प्रशासन एवं रोजगार विभाग के संयुक्त तत्तवाधान में मंगलवार को एमबीस्पोर्ट्स ग्राउण्ड में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में लगभग 5 हजार आशार्थियों ने भाग लिया।
शिविर का उद्घाटन महापौर नगर निगम श्री चन्द्रसिंह कोठारी ने किया एवं अध्यक्षता जिला प्रमुख श्री शान्ति लाल मेघवाल ने की। शिविर में विशिष्ट अतिथि एमएलएसयू के प्रो.दरियाव सिंह चुण्डावत एवं समाजसेवी श्री प्यारे भाई उपस्थित थे। शिविर के अवलोकनार्थ जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीमती नेहा गिरी, राजीव गॉधी जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति टी.सी डामोर एवं नगर निगम उपमहापौर श्री लोकेश द्विवेदी ने शिरकत की ।
शिविर में 37 निजी नियोजको एवं 3 सरकारी विभागों ने भाग लिया। जिसमे निजी नियोजको द्वारा 732 पदो पर विभिन्न पदो के लिए चयन किया गया एवं 424 आशार्थियो का प्रशिक्षण एवं स्वनियोजन के लिए चयन किया गया ।
शिविर में शिव शक्ति बायो टेक्नोलोजी द्वारा 10, एचीवर्स कम्पनी द्वारा 9, लोट्स हाईटेक द्वारा 24, सिंघवी के मीकल्स एवं अन्य स्माल स्केल्स कम्पनी 24, नारायण सेवा संस्थान 64, वोडाफोन 79, आईसीआईसीआई 24, एरिन एनिमेश्सन 24, राजेश मोटर्स 17, भारत इण्डस्ट्रीज कॉकरोली 72, श्री राजस्थान सिन्थेटिक्स 1, रिलायंस केमोटेक्स 46, एचआरएच ग्रुप होटल्स (सिटी पैलेस) 36, पीकोक इंडस्ट्रीज 13, जीफोरएस सिक्यूरिटी कम्पनी 77 तथा जीवी ग्रुप 48, एशिया पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट 33, डॉ. अनुष्का ग्रुप उदयपुर 10, सिक्यूरिटी इंटलीजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड 36, टीम लीज कम्पनी में 7, डॉ.रेड्डी फाउण्डेशन 25, वसुन्धरा जन कल्याण सोसायटी 11 तथा के.एस.ऑटो मोबाइल द्वारा 42 आशार्थियो का रोजगार हेतु प्रारंभिक चयन किया गया।
स्वरोजगार तथा प्रशिक्षण के लिए लॉर्सन एंड टूबा्रे लिमिटेड में 46, जीबीटी में 24, ओरियन ऐजुकेशन 23, बीएन फॉर्मेसी में 22, अरावली में 24, महिन्द्रा राइज में 48, आईसीआईसीआई रूड क्षेत्र में 86, भारतीय जीवन बीमा निगम में 87, डीआररेडी फाउण्डेशन में 24 तथा एंड्रॉइड जॉब्स इंटरनेशल में 40 आशार्थियों का चयन किया गया।
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like