GMCH STORIES

२०० बच्चों को वर्ष भर की पढाई की सामग्री वितरीत की

( Read 4306 Times)

16 Jul 18
Share |
Print This Page
२०० बच्चों को वर्ष भर की पढाई की सामग्री वितरीत की उदयपुर। इम्पेट्स संस्था द्वारा आज पहाडा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आज २०० बच्चों को वर्श भर की पढाई की सामग्री वितरीत की। समारोह के मुख्य अतिथि संासद अर्जुनलाल मीणा,सीसीपीओ पुनीत श्मार, कुशलबाग मार्बल के प्रबन्ध निदेषक परमेश्वर अग्रवाल थे।
संस्था की अध्यक्षा मंजू लक्ष्मी ने बताया कि अतिथियों ने सभी २०० बच्चों को वर्श भर के लिये स्कूल बेग्स,स्कूल ड्रेस जूते, मोजे, स्वेटर,छाता, पुस्तिका, ड्राईंग बुक,पेन्सिल पैकेट,शापर्नर, रबर, कलर बॉक्स, पानी की बोतल आदि हर छोटी-बडी वस्तु प्रदान की। इन वस्तुओं को मिलने के बाद अब बच्चों की पढाई में कोई रूकावट नहीं आयेगी। इस अवसर पर साबिया नवतेज,स्वपनिल, कपिल,चाकसू,साहिल,निशान्त, दिगिवजय,ब्लेसी, अलंकृता, श्रेया,अनिता, विश्णु,मीनल,सोनू,खुशी,अखिल,मोहित,सिद्धिक एवं जुनैद मौजद थे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like