GMCH STORIES

महाराणा प्रताप जयंती ः एमएमसीएफ करेगा आयोजन

( Read 3172 Times)

01 Jun 18
Share |
Print This Page
उदयपुर । आगामी १६ जून को महाराणा प्रताप की ४७८वीं जयंती के अवसर पर महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा चयनित पांच ऐतिहासिक स्थानों पर महाराणा प्रताप से संबंधित प्रदर्शनी ’स्वाभिमान और स्वावलम्बन के मान-रक्षक हिन्दुवाँ सूर्य महाराणा प्रताप‘ लगाई जाएगी।
महाराणा प्रताप चेरिटेबल फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि विद्यार्थियों, पर्यटकों, इतिहासकारों एवं शोधार्थियों के लिए लगाई जाने वाली यह विशेष प्रदर्शनी १ जून से ३० जून तक जारी रहेगी। प्रदर्शनी जनाना महल सिटी पैलेस म्यूजियम उदयपुर, वीर भवन मोतीमगरी उदयपुर, कुम्भा भवन चित्तौडगढ, अस्तबल कुम्भलगढ राजसमंद एवं विजय स्मारक दिवेर राजसमंद में लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में महाराणा प्रताप का आरंभिक जीवन, महाराणा प्रताप की गद्दीनशीनी, महाराणा प्रताप कालीन मेवाड, हल्दी*ाटी का युद्ध, महाराणा प्रताप की सेना के प्रमुख यौद्धा, दिवेर का युद्ध, महाराणा प्रताप एक वीर यौद्धा पर सचित्र जानकारी दी जाएगी। आउवा ने बताया कि १६ जून को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर यहां सिटी पैलेस में मार्तण्ड फाउण्डेशन द्वारा कहानी ’अस्मिता‘ दर्शाई जाएगी। यह कहानी चार सत्रों में दिखाई जाएगी।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like