GMCH STORIES

ममता शक्तावत एवं शोभा गर्ग को पूनम कृष्णा दईया फेलोशीप अवार्ड

( Read 12670 Times)

01 Feb 15
Share |
Print This Page
ममता शक्तावत एवं शोभा गर्ग को पूनम कृष्णा दईया फेलोशीप अवार्ड उदयपुर साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता दोनों की संवेदनशीलता ही उन्हें समाज में सृजन एवं रचनात्मकता हेतु अभिप्रेरित करती है। डॉ. दईया जेसी हुतात्मा शरीर से जा सकती है किन्तु मन से नही। ये विचार जनार्दराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क के सभागार में आयोजित डॉ. पूनम कृष्णा दईया फेलोशिप‘‘ अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि के पद से पीजी डीन प्रो. प्रदीप पंजाबी ने कही। समाारोह की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. एस.के. मिश्रा ने की जबकि मुख्य अतिथि डॉ. सुनील दईया, डॉ. विनिता श्रीवास्तव थे। अध्यक्षता करते हुए प्रो. एसके मिश्रा ने कहा कि डॉ. दईया साहित्य के क्षेत्र में अमुल्य योगदान रहा एवं उनका न तो सामाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन के बेहतरीन अध्याय का पटाक्षेप होता है। इस अवसर पर डॉ. वीणा द्विवेदी, सहायक रजिस्ट्रार रियाज हुसैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह का संचालन अवनीश नागर ने किया, धन्यवाद डॉ. वीणा द्विवेदी ने दिया। समारोह में उदयपुर शहर के गणमान्य नागरिक, महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राए उपस्थित थे।

इन्हे मिला ’’डॉ. पूनम कृष्णा दईया छात्रवृति २०१५ अवार्ड‘‘

समारोह में डॉ. पूनम कृष्णा दईया छात्रवृत्ति के ट्रस्टी डॉ. सुनील दईया ने महाविद्यालय की दो छात्रा ममता शक्तावत एवं शोभा गर्ग को संयुक्त रूप से दी गई। समारोह के अध्यक्ष प्रो. एस.के. मिश्रा, प्रो. पी.के. पंजाबी, डॉ. सुनील दईया, डॉ. विनिता श्रीवास्तव ने दोनो ही छात्राओं को अवार्ड राशि क्रमशः ६-६ हजार रू. दिये गये। यह अवार्ड हर वर्ष दईया फोलोशिप द्वारा निर्धन एवं जरूरतमंद छात्र छात्राओं को दिया जाता है।
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like