GMCH STORIES

राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग

( Read 14410 Times)

17 Mar 18
Share |
Print This Page
राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग नई दिल्ली। राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री जसबीर सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली मे केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी से भेंट कर राजस्थान में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। श्री सिंह ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा इस वर्ष बजट में 500 मदरसों के आधारभूत ढ़ाँचे में सुधार हेतु 25 करोड़ रूपये की राषि उपलब्ध करवाई है। उन्होनें प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित की जाने वाली तीन अल्पसंख्यक जनप्रतिनिधियों की समीक्षा समिति में अल्पसंख्यक समुदाय के सभी वर्गो को उचित प्रतिनिधित्व प्रदान करने के उद्देष्य से जनप्रतिनिधियों की संख्या 6 करने का आग्रह किया जिससे सभी अल्पसंख्यक वर्गो को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके। श्री नकवी ने सुझाव को सकारात्मक बताया और इस पर शीघ्र कार्य करने का भरोसा जताया। इसके उपरान्त अध्यक्ष श्री जसबीर सिंह ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री गयरूल हसन रिज़वी एवं सदस्य श्री सुनील सिंघवी से भेंट कर केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के विकास हेतु संचालित योजनाओं विषेषकर अल्पसंख्यकों के समक्ष अल्पसंख्यक शैक्षणिक एवं व्यावसायिक ऋणों की उपलब्धता में आ रही समस्याओं पर चर्चा की तथा राजस्थान में अल्पसंख्यकों के विकास एवं संरक्षण हेतु राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विभिन्न प्रयासों एवं योजनाओं के संबंध में अवगत कराया। उन्होने बताया कि राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र 2016-17 में राज्य सरकार द्वारा टोंक स्थित अरबी फारसी शोध संस्थान में दुर्लभ एवं प्राचीन पाण्डुलिपियों के संरक्षण एवं डिजिटलाईजेषन के लिए 25 करोड़ की राषि उपलब्ध करवाई गई है तथा सिख सन्तों को नमन करते हुए पाँच पैनोरमाओं का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है। इसके साथ ही राजस्थान विष्वविद्यालय में गुरू गोबिन्द चेयर फॉर नेषनल इण्टिग्रेषन एण्ड सिख स्टडीज का गठन किया गया है, जिसका अगले कुछ दिनों में विधिवत उद्घाटन किया जाना है। इसके साथ ही श्री सिंह ने राष्ट्रीय आयोग अध्यक्ष से आग्रह कर आगामी अप्रैल माह के अन्तिम सप्ताह में जयपुर में अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय के अधिकारियों, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम तथा अल्पसंख्यकों के विकास हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं यथा छात्रवृत्ति, सीखो कमाओ, हुनर, उस्ताद के साथ मौलाना आज़ाद फाउन्डेषन को संभाल रहे अधिकारियों तथा राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ एक कार्यषाला आयोजित करने का आगं्रह किया साथ ही षिक्षा एवं व्यावसायिक ऋणों को समानुपात में लाते हुए उनके वितरण एवं उपलब्धता का कार्य त्वरित रूप से करवाने का आग्रह किया।
इस आग्रह पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष एवं सदस्य ने श्री सिंह के इस सकारात्मक आग्रह पर कार्यषाला आयोजित करने की सहमति प्रदान की। इसके उपरान्त श्री सिंह ने छात्रवृत्तियों के कार्य को संभाल रहीं केन्द्रीय संयुक्त सचिव सुश्री नीवा सिंह से मुलाकात कर छात्रवृत्तियों का कार्य हर हाल में 31 मार्च तक पूर्ण कर वितरण करने को कहा जिसे उन्होने स्वीकार किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like