GMCH STORIES

आत्मविास से भरे पराग्वे का सामना अमेरिका से

( Read 11118 Times)

16 Oct 17
Share |
Print This Page
नई दिल्ली। आत्मविास से भरी पराग्वे की टीम सोमवार को जब यहां फीफा अंडर-17 विश्व कप प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिका से भिड़ेगी तो उसकी कोशिश होगी कि वह मौकों का पूरा फायदा उठाए। पराग्वे सभी मैच जीतकर राउंड-16 में प्रवेश करके आत्मविास से भरी है। उसने तीन राउंड रोबिन मैचों में उसने 10 गोल कर शानदार प्रदर्शन किया और स्पष्ट कर दिया कि इस दक्षिण अमेरिकी टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं।पराग्वे इस बात से वाकिफ है कि अमेरिकी टीम कोलंबिया से हारने के बाद टूर्नामेंट में सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकती है। अमेरिका ने मेजबान भारत को 3-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और फिर एक दिलचस्प मुकाबले में दो बार की चैंपियन घाना को हरा दिया। हालांकि उन्हें कोलंबियाई टीम से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा था जो दक्षिण अमेरिकी टीम के लिए ‘‘करो या मरो’ का मैच था। पराग्वे ने अभी तक टूर्नामेंट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है। उसे देखते हुए अमेरिकी टीम को निश्चित रूप से कड़ी चुनौती मिलेगी और वह उम्मीद करेगी कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में उसका स्टार स्ट्राइकर और र्वडर ब्रेमेन क्लब के जोस सारजेंट आक्रामक प्रदर्शन करे। उनके अटलांटा यूनाईटेड के एंडयू कार्लटन के रूप में जोड़ीदार मिलने की उम्मीद है। अमेरिका के पास हालांकि अकी अकिनोला और टिमोथी वियाह भी अच्छे विकल्प हैं। सारजेंट जहां आगे की पंक्ति में सफल रहे हैं तो न्यू यार्क सिटी के एफसी मिडफील्डर जेम्स सैंड्स ने सेंट्रल डिफेंस में जिम्मेदारी अच्छी तरह निभायी थी क्योंकि अमेरिकी टीम ने केवल तीन ही गोल गंवाए हैं। तीनों कोलंबिया के खिलाफ ही। डीसी यूनाईटेड के क्रिस डर्किन भी अच्छी फार्म में हैं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like