भारत के इरफ़ान केटी ने एशियाई 20 किलोमीटर पैदल चाल चैंपियनशिप में रविवार को कांस्य पदक जीत लिया। इरफ़ान ने कांस्य पदक जीतने के बाद अब अपना अगला लक्ष्य चार से 13 अगस्त तक लन्दन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतना निर्धारित कर लिया है। एक घंटे 20 मिनट 59 सेकेंड में कांस्य पदक जीतने के बाद खुश नार आ रहे इरफ़ान ने कहा, ‘‘अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर काफी अच्छा लग रहा है। मैंने कभी इस बारे में सोचा नहीं था। मैं जापान यही सोच कर गया था कि मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। कांस्य पदक जीतना निश्चित ही एक सुखद अहसास है।’
Source :