GMCH STORIES

साई, नाडा के जूनियर अधिकारी साजिश में शामिल

( Read 3196 Times)

24 Aug 16
Share |
Print This Page
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने नरसिंह यादव के मामले में अपने रवैये पर कायम रहते हुए मंगलवार को नया आरोप लगाया कि इस पहलवान पर डोपिंग के कारण चार साल का प्रतिबंध लगने के लिए साई और नाडा के कुछ जूनियर अधिकारी जिम्मेदार हैं। नरसिंह पर खेल पंचाट ने चार साल का प्रतिबंध लगा दिया था जिसके कारण वह रियो ओलंपिक के 74 किग्राफ्रीस्टाइल मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए थे। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘‘हमें वहां (रियो डि जिनेरयो में) कैस की सुनवाई के दौरान कुछ बातें पता चली। जब विश्व संस्था (वाडा) ने नाडा से पूछा कि इतनी कम अवधि में नरसिंह का डोप परीक्षण क्यों किया गया तो तब नाडा ने खुलासा किया कि चार जुलाई को साई सोनीपत के जूनियर अधिकारी (रमेश) ने उन्हें लिखित शिकायत करके कहा कि सेंटर में कुछ खिलाड़ी प्रतिबंधित दवाईयां ले रहे हैं।’
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like