GMCH STORIES

एडिलेड में गुलाबी गेंद का कहर जारी

( Read 3581 Times)

29 Nov 15
Share |
Print This Page
एडिलेड में गुलाबी गेंद का कहर जारी एडिलेड | पहले डे-नाइट टेस्ट में गुलाबी गेंद का कहर मैच के दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। पहले दिन जहां 12 विकेट गिरे थे तो दूसरे दिन कुल 13 बल्लेबाज पवेलियन लौटे। इसमें ऑस्ट्रेलिया के आठ और न्यूजीलैंड के पांच विकेट शामिल रहे। हालांकि मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 42,372 दर्शकों की मौजूदगी में विकेटों की पतझड़ के बीच पहली पारी में 224 रन बनाकर न्यूजीलैंड पर 22 रन की मामूली बढ़त हासिल करने में सफल रही। पहली पारी में 202 रन पर सिमट जाने वाली कीवी टीम की दूसरी पारी भी लड़खड़ा गई और स्टंप तक उसने 116 रन पर पांच विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया पर उसकी कुल बढ़त 94 रन की हो गई है। बीजी वॉटलिंग सात रन बनाकर मिशेल सैंटनर (13) के साथ क्रीज पर हैं। 1दूसरे दिन जिस तरह से विकेटों का पतझड़ लगा रहा उससे उम्मीद जताई जा रही है कि मैच का परिणाम तीसरे दिन रविवार को ही निकल सकता है। सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही कीवी टीम दूसरी पारी में संघर्ष करती नजर आई। चोटिल मिशेल स्टार्क की गैरमौजूदगी में जोश हेजलवुड (3/32) ने ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की अगुआई की और बल्लेबाजों पर हावी रहे। हेजलवुड ने फ्लड लाइट्स में गुलाबी गेंद से न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर मार्टिन गुप्टिल (17) और टॉम लैथम (10) को चलता किया। पिछले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले रॉस टेलर (32) के रूप में उन्होंने अपना तीसरा विकेट लिया। न्यूजीलैंड के अन्य दो बल्लेबाज केन विलियमसन (09) और कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (20) को मिशेल मार्श (2/44) ने आउट किया।
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like