GMCH STORIES

भारत ने बनाया चार विकेट पर 458 रन का स्कोर

( Read 4572 Times)

21 Jun 18
Share |
Print This Page
लंदन। । इंग्लैंड में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सहित लिस्ट ए मैचों में कल का दिन ऐतिहासिक रहा। इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में जहां पुरुष एकदिवसीय मैचों का छह विकेट पर 481 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनाया वहीं भारत ए टीम ने लीसेस्टर में लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार विकेट पर 458 रन का स्कोर बनाया।भारत ए का यह स्कोर लिस्ट ए (एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सहित) क्रि केट का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस मामले में चोटी पर सरे की टीम है जिसने 29 अप्रैल 2007 को ओवल में ग्लोसेस्टरशायर के खिलाफ 50 ओवर में चार विकेट पर 496 रन बनाये थे। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में नॉटिंघम में छह विकेट पर 481 रन बनाये। तीसरा नंबर भारत ए का आता है जिसने चार विकेट पर 458 रन का स्कोर बनाया। यह भी दिलचस्प तय है कि इसी महीने आठ जून को न्यूजीलैंड ने डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 490 रन बनाकर महिला वनडे का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। भारत ए का इससे पहले तीन विकेट पर 433 रन का सर्वाधिक स्कोर था जो उसने 12 अगस्त 2013 को प्रिटोरिया में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। भारत का वनडे में सर्वाधिक स्कोर पांच विकेट पर 418 रन है जो उसने आठ दिसंबर 2011 को इंदौर में वेस्टइंडीा के खिलाफ बनाया था।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like