GMCH STORIES

फ़ाइनल में हरियाणा क्रिकेट अकादमी की जित हुई

( Read 6927 Times)

24 May 18
Share |
Print This Page
नई दिल्ली । 45वें गोस्वामी गणोश दत्त मेमोरियल क्रि केट टूर्नामेंट (रजि.) के पहले चरण के मैच में फ्रेंड्स क्रि केट क्लब (एफसीसी) ने सुपर ओवर में एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब पर रोमांचक जीत हासिल की। सेंट स्टीफंस मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टॉस जीतकर एफसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में आठ विकेट पर 232 रन बनाए। एफसीसी की तरफ से गौरव गौतम ने 66 रन, कुंवर विधूड़ी 52 रन और गगन वत्स ने 51 रन का योगदान किया। एलबी शास्त्री की ओर से सार्थक वर्मा ने पांच विकेट का शानदार स्पैल किया जबकि जिया उल हक ने तीन विकेट लिए। जवाब में एलबी शास्त्री की टीम 232 रन ही बना पाई। जिस कारण सुवर ओवर कराया गया। एलबी शास्त्री की ओर से उन्मुक्त चंद ने शानदार 63 रनों का योगदान दिया और पारस सहरावत ने नाबाद 58 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। मैच एक गेंद शेष रहते हुए टाई हुआ। मैच का निर्णय सुपर ओवर द्वारा किया गया जिसमें एलबी शास्त्री ने सात रन बनाए और फ्रेंड्स सीसी ने एक गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की। समर्थ सिंह की 69 रन की उम्दा पारी और गौरव तोमर के 54 रन तथा मनन शर्मा के ऑलराउंड खेल (2/42 और 30) की बदौलत हरि सिंह अकादमी ने टेलीफंकन क्लब को चार विकेट से हरा कर 43वें रघुबीर सिंह हॉट वैदर क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like