GMCH STORIES

राष्ट्रीय लोक अदालत में होगा राजीनामें से प्रकरणों का निस्तारण

( Read 10552 Times)

10 Feb 18
Share |
Print This Page
राजसमन्द / राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 10 फरवरी को राजसमंद न्यायक्षेत्र में स्थित सभी न्यायालयों में राजीनामा योग्य सभी प्रकृति के प्रि-लिटिगेशन एवं पोस्ट लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए राजसमंद न्यायक्षेत्र में 13 राष्ट्रीय लोक अदालत बैंचो का गठन किया गया है।
श्री नरेन्द्र कुमार पूर्णकालिक सचिव नें बताया कि राजसमंद न्यायक्षेत्र में स्थित न्यायालयों में कुल 3232 प्रकरण राजीनामा से निस्तारण करवाने हेतु चिन्हित किए गए हैं। जिनमें 1821 दांडिक शमनीय प्रकरण,, 138 एनआई एक्ट के 3245 प्रकरण, बैंक रिकवरी के 231 मामलें, एमएसीटी के 130 विवाद, वैवाहिक के 1080 प्रकरण, अन्य सिविल प्रकृति के 2253 प्रकरण आपसी राजीनामें के माध्यम से निस्तारित करने हेतु चिन्हित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त कोई पक्षकार राजीनामा से अपने राजीनामा योग्य प्रकरण का निस्तारण करवाना चाहतें हैं तो वे संबंधित न्यायालय में अपना राजीनामा योग्य प्रकरण राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच के समक्ष रखने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होनें बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामें से निस्तारित होने वालें प्रकरणों की कोई अपील नहीं की जा सकती हैं एवं विवाद का अंतिम रूप से निपटारा किया जाता हैं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like