GMCH STORIES

३१ दिसम्बर तक पंचायत समिति को खुले में शौच से मुक्त करें- गोविन्द सिह राणावत

( Read 7940 Times)

27 Jul 17
Share |
Print This Page
राजसमंद | स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले को ३१ दिसम्बर तक खुले में शौच मुक्त करना है जिसमें पंचायत समिति राजसमंद को भी खुले में शौच से मुक्त करने के लिये पंचायत स्तर पर वार्ड वाईज समस्त कर्मचारियों को लक्ष्य आवंटन कर रणनिति के तहत कार्य करें। पंचायत समिति राजसमंद में १५ दिन बाद पुनः समीक्षा बैठक आयोजित कर ग्राम पंचायतवार प्रगति की समीक्षा की जावेगी। यह विचार पंचायत समिति राजसमंद सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) की समीक्षा बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोविन्द सिह राणावत ने प्रकट कियें।
श्री राणावत ने समीक्षा बैठक में वित्तिय वर्ष में लक्ष्य के विरूद्व शौचालयों की प्रगति ,फाटो अपलोड की प्रगति एवं वित्तिय वर्ष में माहवार ग्राम पंचायतों की शौचालय की ऑनलाईन प्रगति की जानकारी ली एवं निर्धारित समयावधि में लक्ष्य पूर्ण को कहा।
इससे पूर्व जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रेरक रूचीसिंह ने सहभागियों को मोबाईल एप से वेबसाईट पर निर्मित शौचालयों को अपलोड किए जाने का प्रशिक्षण दिया एवं ग्राम पंचायतों की मोबाईल एप्लीकेशन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करते हुए फोटो अपलोड की प्रगति बढाने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल नें उपस्थित सरपंच/ग्राम सेवक एवं प्रधानाध्यपकों की टीम के रूप में काम कर लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश प्रदान किये।
जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन नानालाल सालवी ने ग्राम पंचायतों में कार्मिकों को दिये गए शौचालय निर्माण में लक्ष्यों के विरूद्व हुई प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा कर उपयोगिता प्रमाण पत्र पंचायत समिति भिजवायें जिससे पूर्ण शौचालयों को वेबसाईट पर ऑनलाईन कर प्रगति अर्जित की जा सकें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भाणा के प्रभुलाला कुमावत को फोटो अपलाड में अच्छाा कार्य करने पर समानित किया गया।
समीक्षा बैठक में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा ,पंचायत प्रसार अधिकारी श्री मोहनलाल कुमावत,कम्प्युटर ऑपरेटर जसीम खां सहीत ग्राम पंचायतों के सरपंच ,सचिव,प्रधानाध्शपक उपस्थित रहें।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like