GMCH STORIES

शहीदों के सम्मान में झुके जवानों के शीश, पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

( Read 3394 Times)

22 Oct 16
Share |
Print This Page
राजसमंद/ पुलिसशहीद दिवस पर शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड कर शहीद हुए जवानों के नामों को पढ़कर सुनाया गया। परेड के बाद शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पुलिस लाइन सहित जिले के सभी थानों और चौकियों में सफाई अभियान चला कर आवासीय और प्रशासनिक भवनों परिसर की साफ-सफाई की गई। वर्ष 1999 मे शहीद हुए मादरेचा का गुड़ा, खमनोर निवासी एएसआई किशन सिंह पुत्र हरीसिंह थानाधिकारी खमनोर और थानाधिकारी भीम ने शहीद आर्मी जवान थानेटा निवासी नारायण सिंह और राजवा निवासी निंब सिंह के पैतृक गांवों के स्कूल में जाकर छात्रों एवं आमजन को उनके साहसिक कार्यों से अवगत कराए।
77जवानों ने किया रक्तदान : पुलिसकर्मीराष्ट्र सेवा में जहां तत्पर रहते है, वहीं सामाजिक सरोकारों को पूरा करने मे भी महत्पूवर्ण भूमिका निभाते हैं। समय-समय पर रक्तदान कर अनेक जीवन बचाने मे भी सहयोग करते रहते हैं। यह विचार एसपी डॉ. विष्णुकांत शर्मा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में हुए रक्तदान शिविर के शुभारंभ समारोह में कही। एसपी, एएसपी हर्ष रत्नू सहित 77 जवानों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। वहीं 19 जवानों ने आवश्यकता पड़ने पर तुरंत रक्तदान करने का संकल्प व्यक्त किया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like