GMCH STORIES

नाथद्वारा में कजरारी गणगौर पर मेला

( Read 5704 Times)

26 Mar 15
Share |
Print This Page
नाथद्वारा| गणगौरमहोत्सव के चौथे अंतिम दिन बुधवार को बनास नदी किनारे भरने वाला मेला मोतीमहल चौपाटी पर भरा। कजरारी गणगौर को लेकर मंदिर आस-पास के क्षेत्र में केसरी रंगत दिखी। आखिरी गणगौर पर मंदिर से सवारी नहीं निकली।
नगर की महिलाओं ने केसरिया परिधान पहने। श्रीजी प्रभु की ग्वाल भोग आरती झांकी के दर्शन किए। नगर में सुबह से केसरी आभा बिखरी रही। शाम को मोती महल प्रांगण में बैंड के जवानों ने केसरी साफे बांध कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर श्रीनाथ बैंड के जवानों ने केसरिया साफा बांधकर स्वर लहरिया बिखेरी। कजरारी गणगौर पर मेले में शाम छह बजे से ही चौपाटी पर ग्रामीणों सहित नगरवासियों की आवक शुरू हो गई।
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like