GMCH STORIES

पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने में बागवानी का अहम स्थान

( Read 9328 Times)

17 Feb 18
Share |
Print This Page
नई दिल्ली / राजधानी में उद्यान उत्सव को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। अधिक पौधे लगाकर और बागवानी को बढ़ावा देकर हम शहर को हरा-भरा रखने में कामयाब होंगे व वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण को भी नियंत्रित करने में सक्षम होंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ये विचार शुक्रवार को सैदुलाजाब स्थित पंचेन्द्रिय उद्यान में 31वें तीन दिवसीय पर्यटन उद्यान उत्सव का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। यह उत्सव 18 फरवरी तक चलेगा। इस अवसर पर पर्यटन सचिव वष्ा जोशी व दिल्ली पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक सी अरविंद भी उपस्थित थे। सिसोदिया ने पर्यटन उत्सव का उद्घाटन करते हुए लोगों से अपील की कि वे वातावरण को स्वच्छ बनाने और वायु प्रदूषण को खत्म करने के लिए उद्यान विकसित करें और अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएं। उन्होंने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस और कल्याण समितियों से आग्रह किया कि वे उद्यान उत्सव में भाग लें और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लें।उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पर्यटन उद्यान उत्सव की पृष्ठभूमि, महत्व और बागवानी के रोचक पहलुओं को दशर्ती शानदार स्मारिका का भी लोकार्पण किया।दिल्ली पर्यटन ने दिल्ली सरकार के सहयोग से इस उत्सव का आयोजन किया है। यह उत्सव दिल्ली मे पिछले 30 वर्षो से विधिवत तरीके से आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष इस उत्सव का थीम पर्यावरण और स्वास्य के लिए उद्यान है। इसी को दृष्टिगत उद्यान में हजारों प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधों, लतिकाओं, बौने पौधों और सैकड़ों तरह की बिगनवेलिया आदि से सुसज्जित किया गया है। उद्यान की छटा देखते ही बनती है। उद्यान का वातावरण खिलखिलाते और महकते फूलों से सराबोर और खुशबूदार नजर आ रहा है। पंचेन्द्रिय उद्यान जो 22 एकड़ क्षेत्रफल मे फैला हुआ है। यहां फूल-पौधे, सुनने के लिए विंड चाइम ट्री, सूंघने के लिए अनेक खुशबूदार पेड़-पौधे, चखने के लिए फूडकोर्ट में जायकेदार खानें और महसूस करने के लिए कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियाँ उपलब्ध हैं। इस उत्सव में एनडीएमसी, दक्षिण दिल्ली निगम, पूर्वी दिल्ली निगम, दिल्ली जल बोर्ड, मानव रचना विविद्यालय, नार्दन रेलवे जैसे संस्थान भी भाग ले रहे हैं।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like