GMCH STORIES

समाज के बारे में सोचे युवा -- प्रो. सारंगदेवोत

( Read 5488 Times)

28 Mar 17
Share |
Print This Page
समाज के बारे में सोचे युवा -- प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संगठक फिजियोथेरेपी महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव फिजियोफैस्ट में मंच पर राजस्थानी रिमिक्स तथा भारतीय संस्कृति की झलक छात्र- छात्राओं ने बिखेरी । साथ ही बोलिवुड स्टाईल के डांस का भी तडका लगाया । सांस्कृतिक प्रभारी डॉ० प्रज्ञा भट्ट ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एस.एस सारंगदेवोत ने छात्रों से आव्हान किया कि आने वाले समय उनकी उपलब्धियों, अनुभवों व अर्जीत ज्ञान से लाभान्वित होगा । इसलिये छात्र आगे की सोच रखे, धैर्यवान बने । उन्होन कहा कि सीखने की उम्र कभी समाप्त नहीं होती । विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ० शलेन्द्र मेहता थे । डॉ. एस.बी. नागर ने बताया कि वार्षिक उत्सव में खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्र - छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । धन्यवाद डॉ० लोकेन्द्र सिंह देवडा ने दिया ।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Editors Choice
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like