GMCH STORIES

सरकार की अनदेखी से बरसात में हो रहा है जान-माल का नुकसान

( Read 6022 Times)

23 Jul 18
Share |
Print This Page
बारां । वर्तमान में बरसात का मौसम चल रहा है तथा सम्पूर्ण बारां जिले में अच्छी बारिश हो रही है। बरसात के कारण जिले में नदी-नाले उफान पर आ गए है। कहीं स्थानों पर पानी घरों में भर गया है तथा पिकनिक स्पोट एवं नदी नालों में बह जाने से जान-माल का नुकसान हो रहा है।

जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने बताया कि नाहरगढ स्थित कपिलधारा में, अंता खाडी में युवक डूब जाने से मौतें हो चुकी है लेकिन पुलिस द्वारा नदी नालों, पिकनिक स्थलों पर अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस की कोई व्यवस्था नही की हुई है। बारिश के कारण मकान गिर गए है। प्रशासन को चाहिए की ऐसे जीर्ण-शीर्ण मकानों को खाली करवाए ताकि जान-माल की हानि से बचा जा सके। बिजली विभाग की अनदेखी के कारण दुर्जनपुरा में भैसों की करण्ट से चिपक कर मौत हो चुकी है। विद्युत विभाग द्वारा आए दिन रख-रखाव के नाम पर घंटों बिजली बंद की जा रही है जिसके कारण आमजन को परेशानी का सामना उठाना पड रहा है। जिला मुख्यालय के हालात यह है कि थोडी सी बारिश होते ही बिजली बंद हो जाती है तथा कई घंटों अघोशित रूप से भी बिजली की कटौती की जा रही है।

जिला मुख्यालय पर पहले तो जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण शहरवासियों को दो दिन में एक दिन पानी की आपूर्ति की गई और अब जब हीकड दह में पर्याप्त पानी आ चुका है उसके बावजूद नियमित पेयजल की आपूर्ति नही होना दुर्भाग्य की बात है। विभाग को बरसात के मौसम को देखते हुए अपनी पेयजल आपूर्ति की लाइनों की सार-संभाल पूर्व में ही कर लेनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नही किया गया जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड रहा है। इसी तरह बरसात के मौसम को देखते हुए पूर्व में ही यदि बिजली तंत्र को सही कर लिया जाता तो बार-बार बिजली बंद की समस्या उत्पन्न नही होती।

मेघवाल ने बारिश के मौसम में चिकित्सा व्यवस्था, बिजली तथा पानी की नियमित आपूर्ति तथा नदी-नालों, पिकनिक स्पोट पर पुलिस की निगरानी हेतु ड्यूटी लगाने की मांग की गई ताकि आमजन को राहत मिल सके एवं जान-माल के नुकसान से बचा जा सके।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like