GMCH STORIES

6631 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

( Read 2672 Times)

23 Jun 18
Share |
Print This Page
बारां । राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2018 के तहत जिले में ग्राम पंचायत मियाडा, बमोरीकलां, केरवालिया, हरनावदाशाहजी, पींजना एवं खाण्डासहरोल में आयोजित शिविरों में 6631 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी गई। कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह के अनुसार गुरूवार को जिले की उक्त 6 ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों में आयोजित शिविरों में खाता दुरूस्ती धारा 136 के 53, विभाजन धारा 53 के 25, खातेदारी घोषणा धारा 88 के 20, स्थाई निषेधाज्ञा धारा 188 का 1, इजराय के 4, रास्ता धारा 251 के 12, अधिनियम 83, 183, 212 (ए) आरटी एक्ट के 13, नामांतकरण धारा 135 के 366, खाता दुरूस्ती (फर्ददुरस्ती) के 4997, धारा 183बी व 183सी के 3, सीमाज्ञान के 16, सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन 27, गैर खातेदारी से खातेदारी के 7, राजस्व नकले 622, अन्य 465 समेत कुल 6631 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी गई।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like