GMCH STORIES

सी ए डी सर्कल का नाम वैद्य दयाल जोशी स्टैचू सर्किल करने पर

( Read 5272 Times)

18 Jan 18
Share |
Print This Page
कोटा /कोटा के सीएडी स्थित सर्किल का नाम पूर्व सांसद स्वर्गीय वैद्य दाऊदयाल जोशी स्टैचू सर्किल करने पर अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण महासभा द्वारा आज न्यास कार्यालय में नगर विकास न्यास के अध्यक्ष राम कुमार मेहता का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया
अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता किशन पाठक ने बताया कि 16 जनवरी को पूर्व सांसद स्वर्गीय दाऊदयाल जोशी की पुंयतिथि के अवसर पर न्यास अध्यक्ष द्वारा जो घोषणा की गई है उससे सभी सनाढ्य समाज बंधुओं में हर्ष है ।
आज आभार प्रकट करने के लिए मैं आज कार्यालय में उपस्थित हुए किशन पाठक ने बताया ईश्वर के दाऊजी कोटा नहीं वरन संपूर्ण भारत में सनाढ्य समाज का गौरव थे इस अवसर पर कोटा नगर विकास न्यास के अध्यक्ष राम कुमार मेहता ने सभी समाज बंधुओं की भावनाओं को समझते हुए जो घोषणा की है संपूर्ण समाज उसका स्वागत करता है इस अवसर पर अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने न्यास अध्यक्ष का आभार जताया एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया उपस्थित सभी समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए न्यास अध्यक्ष मेहता ने कहां स्वर्गीय दाऊ दयाल जी एक महान नेता थे और कोटा को उन्होंने संपूर्ण हिंदुस्तान में एक पहचान दिलाने का काम किया है कोटा के जन जन से उनका गहरा जुड़ाव था इसलिए जन भावनाओं की कद्र करते हुए इस सर्किल का नामकरण स्वर्गीय वैद्य दाऊदयाल जोशी स्टैचू सर्किल करने का फैसला किया गया है ताकि हम सभी उनके बताए हुए आदर्शों का अनुसरण कर सके इस अवसर पर अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण महासभा के संभागीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा जिला अध्यक्ष harisudan शर्मा वरिष्ठ समाज के नेता हनुमान शर्मा सुरेंद्र शर्मा घनश्याम पाठक राम नरेश शर्मा मोहनलाल शर्मा विजय भारद्वाज राजू तिवारी दीपक शर्मा देवेश तिवारी पंडित प्रदीप जोशी एस एन शर्मा सनाढ्य समिति महावीर नगर प्रथम के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा हरि ओम सनाढ्य पीयूष जोशी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे एवं सभी ने माल्यार्पण कर न्यास अध्यक्ष का अभिनंदन किया कार्यक्रम का संचालन किशन पाठक द्वारा किया गया
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like