GMCH STORIES

बिना स्मृति चिन्ह के रेल कर्मचारियों को किया सेवानिवृत, जताया रोष

( Read 3300 Times)

01 Aug 17
Share |
Print This Page
पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मण्डल रेल प्रशासन द्वारा आज लगभग ७३ रेल कर्मचारियों को रेल सेवा से सेवानिवृत कर दिया गया किन्तु कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह (Gold Plated Silver Medal) नही दिया गया ।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ, कोटा मण्डल के मण्डल सचिव एस डी धाकड ने बताया कि रेलवे बोर्ड का पत्र संख्या E(W)2006/2006/WE-5/3 Date 20-03-2006 के तहत रेल सेवा से सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को २० ग्राम वजन सहित स्मृति चिन्ह (Gold Plated Silver Medal) दिये जाने का प्रावधान है, जिसमें एक ओर भारतीय रेल का चिन्ह तथा दूसरी ओर क्षेत्रीय रेल का प्रतीक चिन्ह बना होता है । संघ द्वारा दिनांक 25-07-2017 को कोटा रेल प्रशासन को पत्र लिखकर उक्त स्मृति चिन्ह दिये जाने हेतु पत्र लिखा गया था किन्तु रेल प्रशासन द्वारा रेलवे बोर्ड के आदेशों को दरकिनार किया जा रहा है, इससे सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है ।
श्री धाकड ने यह भी बताया कि ०१ जनवरी २०१६ से ०७वें वेतन आयेाग की सिफारिशें लागू हो चुकी है तथा पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मण्डल में जनवरी से जून २०१६ के बीच सेवानिवृत हुए रेल कर्मचारियों के ०७वे वेतन आयोग के तहत वेतन परिलाभ एवं पेंशन का भुगतान नही किया गया है । लगभग १७ माह की समय अवधि व्यतीत हो जाने के बाद भी इन कर्मचारियों का नये वेतनमानों में वेतन निर्धारण एवं पेंशन पे आर्डर में संशोधन नही किया गया है जिसके कारण सेवानिवृत कर्मचारियों को अनावश्यक आर्थिक परेशानी हो रही है।




Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like