GMCH STORIES

मुख्यमंत्री विद्यादान कोष ने अधिकारियों ने बढ-चढकर किया दान

( Read 7607 Times)

27 Jul 17
Share |
Print This Page
कोटा / राजकीय विद्यालयों को वित्तीय सम्बल प्रदान करने हेतु ज्ञान संकल्प पोर्टल व मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के प्रति जनजागृति हेतु बुधवार को कलक्ट्रेट में हस्ताक्षर अभियान चलाकर भामाशाहों व दानदाताओं को प्रेरित किया गया।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने ज्ञान संकल्प पोर्टल के फ्लैक्स पर हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री विद्यादान कोष में राशि जमा कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन श्रीमती सुनीता डागा, अतिरिक्त कलक्टर शहर बीएल मीणा, राजस्व अपील अधिकारी पंकज ओझा, जिला शिक्षा अधिकारी रामू मीणा, एडीओ नरेन्द्र गहलोत सहित अधिकारी उपस्थित रहे। एडीओ नरेन्द्र गहलोत ने बताया कि जिलों में तीन दिवसीय ‘हस्ताक्षर अभियान’ 26-28 जुलाई तक आयोजित किया जाना हैं, इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से अधिकाधिक राशि एकत्रित करने के प्रयास किए जायेंगे तथा 5 अगस्त को जयपुर में आयोजित ‘फेस्टिवल ऑफ एज्यूकेशन’ के दौरान विद्यादान कोष में जमा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल एवं कोष का मुख्य उद्देश्य राजकीय विद्यालयों की मूलभूत आवश्यकताओं एवं प्राथमिकताओं के अनुसार सीएसआर/भामाशाहों/संस्थाओं व क्राउड फंडिंग के माध्यम से आवश्यक धनराशि का संग्रहण व प्रबंधन करना एवं विद्यालयों के विकास हेतु विभिन्न प्रोजेक्ट्स हेतु दानदाताओं का सहयोग प्राप्त करना एवं विद्यालयों से जुडाव पैदा करना है।
उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को जिला स्तर की उक्त दानपेटी व रजिस्टर, कार्यालय जिला परियोजना समन्वयक, रमसा व तृतीय दिवस 28 जुलाई को कार्यालय जिला परियोजना समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान में रखवाया जाकर अधिकाधिक राशि योगदान किया जायेगा। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में संधारित दानपेटी व रजिस्टर तीनों दिवस वहीं रखी जावेगी।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like