GMCH STORIES

फैक्ट्री में रखे टायरों में लगी आग

( Read 5034 Times)

27 Jun 17
Share |
Print This Page
कोटा/ जगपुरा से आगे भीमपुरा गांव में बंद पड़ी एक फैक्ट्री में लगी आग से आसपास के लाेग दहशत में गए। इस फैक्ट्री में टायर रखे हुए थे, जैसे ही टायरों ने आग पकड़ी तो दूर तक धुएं का गुबार लपटें दिखने लगी। सूचना पर 7 दमकलों को मौके पर लगाया गया और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका।
फायर ऑफिसर राकेश व्यास ने बताया कि शाम करीब 5 बजे सूचना मिली थी। पहले 3 दमकलें भेजी गई, लेकिन लपटें ज्यादा बढ़ गईं तो 4 दमकलें और मौके पर रवाना की। रात 8 बजे तक करीब डेढ़ लाख लीटर पानी फेंका जा चुका था और लपटें शांत हो गई थीं। हालांकि धुआं अब भी है और इस पर पानी फेंकने का काम चल रहा है। फैक्ट्री मालिक नकुल जैन ने बताया कि कारखाना काफी समय से बंद है। यहां खराब टायरों से जलाऊ ऑयल (एलडीओ-लाइट डीजल ऑयल) बनाया जाता था। सोमवार को बॉयलर की रिपेयरिंग कराने के दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, इससे एक टायर ने आग पकड़ी और फिर हवा की वजह से फैल गई। इससे करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like