GMCH STORIES

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जौरों पर

( Read 10483 Times)

15 Jun 17
Share |
Print This Page
के डी अब्बासी
कोटा | जिले में अन्तर्राष्ट्ीय योग दिवस २१ जून को प्रातः ६.३० से ८ बजे तक जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। योग दिवस समारोह में जन प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, विभिन्न संस्थानो, संगठन, स्वयंसेवी संस्थानो, शिक्षण संस्थानों एवं आमजन की भागीदारी होगी।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि जिला मुख्यालय पर २१ जून को प्रातः ६.३० बजे महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम नयापुरा में जिला योग दिवस समारोह आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि कोटा-बून्दी सांसद ओम कृष्ण बिरला होंगे तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. कृष्ण गोपाल शर्मा सहयोगी नोडल ऑफिसर रहेंगे। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों द्धारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ४५ मिनट का सामान्य योग अभ्यास कराया जायेगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर १५ से १८ जून तक प्रातः ६ से ८ बजे तक प्रचार एवं जन जागरूकता हेतु प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रभात फेरी १५ जून को महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम नयापुरा से प्रारम्भ होकर जयपुर गोल्डन, सेवन वंडर्स पार्क होते हुए वापिस उम्मेद सिंह स्टेडियम पर समाप्त होगी। इसी प्रकार पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं धन्वंतरि हेल्थ सोसाइटी के सहयोग से १६ जून को गणेश उद्यान से प्रारम्भ होकर घटोत्कच्छ चौराहा से गुजरते हुये पुनः गणेश उद्यान में समाप्त होगी। नर्सिंग विद्यार्थी, स्काउट गाइड एवं एन.सी.सी. केडेट्स के सहयोग से १७ जून को वैद्य दाउ दयाल जोशी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय तलवण्डी से प्रारम्भ होकर तलवण्डी चौराहा, डीएवी स्कूल की और से पुनः वैद्य दाउदयाल जोशी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय पर समाप्त होगी। इसी क्रम में १८ जून को आयुर्वेद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, गायत्री परिवार, भारतीय योग संस्थान, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी, पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, धन्वतरि हेल्थ सोसाइटी एवं आम जन के सहयोग से महाराव उम्मेद सिह स्टेडियम नयापुरा से प्रारम्भ होकर जयपुर गोल्डन, सेवन वडर पार्क होते हुए उम्मेद सिंह स्टेडियम में समाप्त होगी।
विशाल साईकिल रैली का आयोजन
विशाल साईकिल रैली का आयोजन सोमवार १९ जून को प्रातः ८ से ९ बजे तक प्रचार एवं जन जागरूकता हेतु विशाल साईकिल रैली का आयोजन किया जायेगा। रैली उम्मेद सिंह स्टेडियम नयापुरा से प्रारम्भ होकर जयपुर गोल्डन, सेवन वडर पार्क से गुजरते हुए स्टेडियम में समाप्त होगी। रैली में शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व कोंचिग संस्थानो के विधार्थी भाग लेंगे।इसी तरह मंगलवार २० जून को प्रातः ८ से ९ बजे तक प्रचार एवं जन जागरूकता हेतु नुक्कड सभाओ का समस्त ब्लॉक स्तर पर आयेाजन किया जायेगा ।
योग दिवस पर सेमीनार, योग विषयक निबन्ध एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बुधवार २१ जून को प्रातः ११ से १ बजे तक योग विषयक सेमीनार का आयोजन वैद्य दाउदयाल जोशी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय तलवण्डी स्थित योग भवन में किया जायेगा। साथ ही जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से योग विषयक निबन्ध प्रतियोगिता जिला एवं समस्त ब्लॉक पर आयोजित की जाएगी।
इसी दिन सायं ७ से ९ बजे तक योग विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन यू.आई.टी. ऑडिटोरियम श्रीनाथपुरम में किया जायेगा। साथ ही समस्त ब्लॉक पर भी योग सेमीनार, योग विषयक निबन्ध एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा।
ब्लॉक स्तर पर होने वाले कार्यक्रम
जिला कलक्टर ने बताया कि २१ जून को प्रातः ६.३० से ८ बजे तक जिले मे ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम होंगे, इनमे रामंगजमडी में सामुदायिक केन्द्र इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, सांगोद मे कृषि उपज मण्डी प्रांगण, इटावा मे सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल ग्राउण्ड परिसर तथा सुल्तानपुर कृषि उपज मंण्डी, कैथून नगरपालिका में लहसुन मण्डी में कार्यक्र्रम आयोजित होगा । इन काय्रक्रमों में प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्धारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ४५ मिनिट का सामान्य योग अभ्यास कराया जायेगा। जिले की सभी १५५ ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस समारोह निर्धरत प्रांगण में रविवार को प्रातः ६.३० बजे आयेाजित किया जायेगा । इसमें स्थानीय सरपंच मुख्य अतिथि होंगे।
सभी का सहयोग अपेक्षित
अन्तर्राष्ट्ीय योग दिवस पर कोटा जिले में जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यकम को लेकर सभी स्तर व्यापक तैयारियां की जा रही है। इस आयोजन मे सरकार के सभी विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं, धन्वंतरि हैल्थ सोसाइटी, पतंजलि योग संस्था ,आर्ट ऑफ लिविंग, नेहरू युवा केन्द्र आदि की सहभागिता रहेगी। जिला आयुर्वेद अधिकारी डा० कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि कोटा जिले में योग दिवस आयोजन की सफलता के लिए नियमित मोनिटिंरिंग की जा रही और हर स्तर पर समन्वित प्रयास जारी है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like