GMCH STORIES

रामदेवरा मेले में रेलवे की विशेष रेल सेवाऐं

( Read 5535 Times)

13 Aug 17
Share |
Print This Page
देवीसिंह बडगूजर,जोधपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा रामदेवरा में आयोजित वार्षिक मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर 2 जोडी, जोधपुर-पोकरण-जोधपुर एवं जोधपुर-मारवाड-जोधपुर के मध्य स्पेशल रेलसेवाऐं संचालित की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जन सम्फ अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल रेलसेवा 14 अगस्त से 2 सितम्बर तक गाडी संख्या 04808, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल प्रतिदिन जोधपुर से 8.50 बजे रवाना होकर 12.35 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04807, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल रामदेवरा से 13.30 बजे रवाना होकर 17 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस मेला स्पेषल रेल सेवा में 13 साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 15 डिब्बें होगें।
जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल रेलसेवा 20 अगस्त से 2 सितम्बर तक गाडी संख्या 04804, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल प्रतिदिन जोधपुर से 00.10 बजे रवाना होकर 04.40 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04803, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल रामदेवरा से 07 बजे रवाना होकर 12.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस मेला स्पेशल रेल सेवा में 8 साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बें होगें।
जोधपुर-पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल रेलसेवा 20 अगस्त से 2 सितम्बर तक गाडी संख्या 04810, जोधपुर-पोकरण मेला स्पेशल प्रतिदिन जोधपुर से 12.50 बजे रवाना होकर 17.55 बजे पोकरण पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04809, पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल पोकरण से 18.20 बजे रवाना होकर 23.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस मेला स्पेशल रेल सेवा में 8 साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बें होगें।
जोधपुर-मारवाड-जोधपुर मेला स्पेशल रेलसेवा 20 अगस्त से 2 सितम्बर तक गाडी संख्या 04811, जोधपुर-मारवाड मेला स्पेशल प्रतिदिन जोधपुर से 17.45 बजे रवाना होकर 20.15 बजे मारवाड पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, मारवाड-जोधपुर मेला स्पेषल मारवाड से 20.50 बजे रवाना होकर 22.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस मेला स्पेशल रेल सेवा में 8 साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बें होगें।
सियालदाह-अजमेर-सियालदाह साप्ताहिक किराया एसी स्पेशल रेलसेवा का संचालनःइसी प्रकार आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव एवं दीवाली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा वास्ते सियालदाह-अजमेर-सियालदाह साप्ताहिक किराया एसी स्पेशल रेलसेवा रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी तरूण जैन के अनुसार गाडी संख्या 02263, सियालदाह-अजमेर साप्ताहिक किराया एसी स्पेशल 26 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक (06 ट्रिप) सियालदाह से प्रत्येक मंगलवार को 18.30 बजे रवाना होकर बुधवार 22.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02264, अजमेर-सियालदाह साप्ताहिक किराया एसी स्पेशल 28 सितम्बर से 2 नवंबर तक 6 ट्रिप अजमेर से गुरूवार को 01.40 बजे रवाना होकर शुऋवार को 07.30 बजे सियालदाह पहुंचेगी। इस गाडी में 04 सैकण्ड एसी, 09 थर्ड एसी एवं 02 पॉवर कार सहित कुल 15 डिब्बें होगें।
बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सु.फा. एक्सप्रेस होगी, लिंक रेलसेवा के रूप में संचालित
अजमेर, बिजयजनगर, भीलवाडा के यात्रियों को बान्द्रा टर्मिनस के लिये उपलब्ध होगी रेलसेवा
इसी प्रकार रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा को लिंक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में संचालित किया जायेगा, जिसमें यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस के साथ-साथ लिंक रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस के रूप में भी संचालित की जायेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी तरूण जैन के अनुसार वर्तमान में संचालित गाडी संख्या 22901/22902, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सु.फा. एक्सप्रेस रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से 19 दिसंबर से तथा उदयपुर/अजमेर से 20 दिसंबर से लिंक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में दो भागों में संचालित की जायेगी, जिसमें चित्तोडगढ से एक भाग उदयपुर के लिए तथा एक भाग अजमेर के लिए संचालित होगा। -गाडी संख्या 20901, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर लिंक एक्सप्रेस बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को 23.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.15 बजे अजमेर पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20902, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस लिंक एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को अजमेर से 20.05 बजे रवाना होकर 13.40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहचेगी। बान्द्रा टर्मिनस-चित्तोडगढ-बान्द्र टर्मिनस स्टेशनों के मध्य गाडी के ठहराव व समय-सारणी में कोई परिवर्तन नहीं है।
इस रेलसेवा में 1 सैकण्ड एसी, 2 थर्ड एसी, 4 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बें हगें। उपरोक्त लिंक रेलसेवा के संचालन के कारण गाडी संख्या 22901/22902, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस के समय में चित्तोडगढ-उदयपुर-चित्तोडगढ के मध्य आंषिक परिवर्तन किया जायेगा।
बान्द्रा टर्मिनस-चित्तोडगढ-बान्द्रा टर्मिनस स्टेशनों के मध्य गाडी के ठहराव व समय-सारणी में कोई परिवर्तन नहीं है। इस रेलसेवा में 1 सैकण्ड एसी, 2 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 13 डिब्बें हगें।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like