GMCH STORIES

राज्य स्तरीय सब-जूनियर वर्ग आट्या- पाट्या प्रतियोगिता भीलवाडा में 28 से

( Read 4747 Times)

20 Jul 17
Share |
Print This Page
देवीसिंह बडगूजर जोधपुर। राष्ट्रीय स्तरीय आट्या पाट्या बालक- बालिका खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले राज्य दल का चयन राज्य स्तर प्रतियोगिता में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 28 जुलाई से 3॰ जुलाई 17 तक मोदी ग्राउन्ड भीलवाड में आयोजित होने जा रही है। राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाडियों का चयन उनकी प्रतिभा व खेल कौशल के आधार पर किया जायेगा। आयोजन अध्यक्ष नन्द लाल वैष्णव ने बताया कि विभिन्न जिलों के 16 बालक वर्ग व 12 बालिका वर्ग की टीमें भाग लेने जा रही है। तकनीकी पर्यवेक्षक डा.हिम्मत सिंह कर्नावट ने बताया कि प्रतियोगिता सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाए पूरी कर ली गयी है। राज्य स्तर प्रतियोगिता में जोधपुर, पाली,बाडमेर, जयपुर, झुन्झुनु, सीकर, बीकानेर, चित्तोड,कोटा, सवाईमाधोपूर, नागौर , भीलवाडा, उदयुपर जिलो की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है ।
आट्या पाट्या संघ के सचिव पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय आट्या पाट्या बालक- बालिका खेलकूद प्रतियोगिता 9 से 11 सितम्बर 17 तक धारवाड (कर्नाटका) में आयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका का राज्य दल भी भाग लेने जा रहा है। यह एक पारम्परिक खेल है जो कि लूण केरी, घी बाटी, गैलेरी आदि के नाम से प्रचलित है, जिसमें किसी प्रकार के उपकरण की आवश्यकता नही होती है। राजस्थान ओलम्पिक संघ व राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा इस खेल को मान्यता दी जा चुकी है। सहकारी संस्थाएं सहकार भवन जयपुर से पंजियन वास्ते समाचार पत्र में नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इस खेल का पंजियन भी जल्द ही हो जायेगा जिससे खिलाडियों को यात्रा भत्ता भी मिलना शुरू हो जायेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like