GMCH STORIES

आचार्य सुनील सागर महाराज का हुआ मंगल प्रवेश

( Read 5459 Times)

12 Feb 16
Share |
Print This Page
चतुर्थ पट्टाचार्य आचार्य श्री सुनील सागर महाराज विशा संघ का शांतिनाथ में गुरूवार को मंगल प्रवेश हुआ। आचार्य श्री सुनील सागर महाराज ससंघ की अगवानी नगर सभापति कमलेश जी दोशी ने की। चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य श्री सुनील सागर महाराज के ऐतिहासिक भव्य धर्म प्रभावना पूर्वक संपन्न चातुर्मास 2016 की सफलता के पश्चात जनन के हृदय में जिन धर्म के संस्कारों का बीजारोपण करने वाले आचार्यश्री ससंघ का मंदसौर प्रवास के बाद पुन: शांतिनाथ अतिशय क्षेत्र पर आयोजित भव्य रत्नजिन बिंम मान स्तम्भ पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु सैकडों श्रद्धालु भक्तों एवं नगर सभापति द्वारा आचार्य श्री की गुरूवार को अगवानी की गई। आचार्य श्री निशा में दिनांक 13 फरवरी 2016 से 17 फरवरी 2016 तक भव्य पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव श्री शांतिनाथजी अतिशय क्षेत्र बमोतर में मनाया जाएगा। आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ के सानिध्य व संहितासूरी श्री हंसमुखजी जैन धरियावद के तत्वावधान में पर पुण्योदय से प्राचीन अतिशय क्षेत्र पर विशाल गगनचुंबी प्रथम रत्नमयी गज मान स्तम्भ श्रीमती मदन कुंवर कनकमल जी डोडिया परिवार हाल सुरत द्वारा निर्मित लाल पाषाणी मान स्तम्भ का पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव होने जा रहा है। इस पाषण से परमात्मा तक की यात्रा से अवगाहन करने हेतु सभी सानिशय पुण्य का अर्जन करें। अपने इष्ट मित्रो सहित धर्म का लाभ लेवे।
आचार्य श्री सुनील सागर महाराज ने अमलावाद में अपने प्रवचन में कहा कि गुटखे पर लिखा रहता है कि केसर युक्त जबकि यह केंसर युक्त है। ग्रामीणजन स्वच्छता की कीमत समझे आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखे। किसान पाईप लाइन डालने के लिए सड़क खोदते है कुए की मुंडर बनाते है ताकि दुर्घटनाए न घटे जिओ और जीने दो के वास्तविक अर्थ को जीवन में उतारे। आचार्य श्री के नगर आगवानी पर सीआई मांगीलाल विश्नोई ने भी आचार्य श्री से आर्शीवाद प्राप्त किया।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like