GMCH STORIES

राष्ट्रभक्त शहीदो की सहादत को नमन

( Read 8007 Times)

27 Mar 15
Share |
Print This Page
राष्ट्रभक्त शहीदो की सहादत को नमन जैसलमेर:- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहीदों की श्रद्धांजलि देकर उनके कर कदमों पर चलकर राष्ट्रभक्ति निभाएँ।
बजरंग दल के नगर संयोजक अनिकेत बिस्सा ने बताया की 23 मार्च को क्रांतिवीर महापुरुषों के बलिदान दिवस पर स्थानीय गोपा चौक पर साँय 7:30 बजे श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे जिसमे सबसे पहले क्रांतिवीर महापुरुष भगत सिंह, राजगुरु और शुखदेव की प्रतिमाओं के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जिसमे महेश गंगवार ने क्रांतिकारों के जीवनी पर प्रकाश डाला और अंग्रेज़ो से जिस प्रकार मुक़ाबला किया था उसका वर्णन किया। वीएचपी के जिला प्रवक्ता कांवरजसिंह राठौड़ ने बताया की भगतसिंह, राजगुरु और शुखदेव के बलिदान की वजह से अंग्रेज़ो से हिंदुस्तान को आजादी दिलाई थी उनके बलिदान से प्रारना लेकर युवाओं के राष्ट्र के प्रति प्रेम व क्रांति को गति मिली थी। इसी कड़ी मे बजरंग दल के जिला संयोजक लालू सोढ़ा ने बताया की आज के पृद्रश्ये मे हम उन शहीदो के बलिदान को भूलते जा रहे है और युवाओं पर वर्तमान वातावरण हवी हो रहा है इससे ऊपर उठकर राष्ट्र और उन सभी राष्ट्रभक्त शहीदो की सहादत को नहीं भूलना चाहिए जिनके कारण हम आज इस आजाद हिंदुस्तान मे है इसके लिए कितने राष्ट्र भक्तो ने अपने जीवन का बलिदान दिया है आज के वातावरण मे हम सीमावर्ती युवाओं को एसे महापुरुषों के कर कदमो पर चलकर राष्ट्रभक्ति निभानी चाहिए। अंत मे वीएचपी के जिला मंत्री पवन वैष्णव ने सबको धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन चोथसिंह ने किया। अंत मे सभी उपस्थित लोगो ने महापुरुषों की प्रतिमाओं के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अनोपसिंह वीएचपी के जिला अध्यक्ष, ताराचंद जोशी वीएचपी के कार्याध्यक्ष, चंद्रप्रकाश ओझा जिला सहमंत्री वीएचपी, लक्कि आचार्य जिला सह संयोजक बजरंग दल, मनीष रामदेव, अरुण पूरोहित, जयंत व्यास नगरमंत्री एबीवीपी, कुलदीपसिंह, विक्रमसिंह बैरसियाला, अतुल सुथार, महेंद्रसिंह, प्रवीणसिंह, घनश्यामसिंह, अरविंदसिंह, सुमेरसिंह, और खेतसिंह आदी उपस्थित थे।

This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like