GMCH STORIES

सात दिवसीय धन्वंतरि सप्ताह का आगाज 11 से

( Read 14675 Times)

10 Oct 17
Share |
Print This Page

उदयपुर/धन्वंतरि महोत्सव एवं आरोग्य सप्ताह के अंतर्गत आयुर्वेद विहंगम दृश्यावली सेवा भी केरियर भी विषयक प्रदर्शनी के साथ वनोषधि प्रदर्शनी एवं स्वस्थ जीवन शैली विषयक सात दिवसीय वृहद प्रदर्शनी का शुभारंभ 11 अक्टूबर की दोपहर 1.30 बजे सूचना केन्द्र की कलादीर्घा में होगा।
जिला प्रशासन, नगर निगम, आयुर्वेद विभाग, नस्या राजस्थान, वन विभाग, एमपीयूएटी आरोग्य भारती, पतंजलि योग समिति एवं आलोक संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस सात दिवसीय वृहद प्रदर्शनी में पोस्टर्स, अरावली क्षेत्र में पाई जाने वाली वनौषधि, वन उत्पाद से आयुर्वेद औषध निर्माण, आयुर्वेद कैरियर संबंधी, प्रकृति परीक्षण, रोगानुसार योग, पंचकर्म क्रिया, आयुर्वेद का विदेशों में बढ़ता स्वरूप, रसायन, हर्बल कॉस्मेटिक, असाध्य रोगों की ओर आयुर्वेद के बढ़ते कदम, मोटापा, मधुमेह, कैंसर की विशेष दवाइयां आदि के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारंभ एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा एवं पर्यावरणविद् डॉ. सतीश शर्मा, आर.के.जैन, आयुर्वेद उपनिदेशक वैद्य जगदीश शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी वैद्य बाबूलाल जैन, डॉ. प्रदीप कुमावत करेंगे।
जिले भर में मनाया जाएगा धन्वंतरि सप्ताह
जिला आयुर्वेद अधिकारी वैद्य बाबूलाल जैन ने बताया कि उदयपुर में समस्त राजकीय आयुर्वेद औषधालयों में 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयुर्वेद धन्वंतरि महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह में पंचवटी कार्यक्रम, स्वास्थ्य परीक्षण, पैन मेनेजमेंट, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य वार्ता के साथ ही भगवान धन्वंतरि का आर्विभाव दिवस मनाने के निर्देश दिए है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Health Plus , Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like