GMCH STORIES

सोजतिया कॉम्पिटिशन क्लासेज पर क्लेट बैच प्रारम्भ

( Read 25854 Times)

20 Jun 18
Share |
Print This Page
राजस्थान के प्रतिष्ठित सोजतिया कॉम्पिटिशन क्लासेज पर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट -क्लेट के बैच प्रारम्भ हुए
ओरिएन्टेशन क्लास को संस्थान के पूर्व छात्र एवं एन एल यू कोलकाता के नमन जैन ने मार्गदर्शन करते हुए बताया की सही मार्ग दर्शन एवं मेहनत से सफलता पाना आसान हो जाता है ,उन्होंने यह भी बताया की अच्छे संस्थान में चयन होने से इनिशियल प्लेट फार्म मिल जाता है , जिससे विद्यार्थी का आत्मविश्वास भी बढ़जाता है
संस्थान के निदेशक डॉ महेंद्र सोजतिया ने बताया की विगत 7 वर्षों में सोजतिया से सैकड़ो छात्रों का चयन देश के प्रतिष्ठित नेशनल लॉ युनिवर्सिटीज में हुआ है,सोजतिया पर आई आई एम , एन एल यू एवं पीएचडी आदि विशेषज्ञों की टीम उपलब्ध है जो प्रति वर्ष रैंक के साथ एन एल यू एवं देश के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में चयन दे रहे है ,
डॉ अनिता सोजतिया ने बताया की किसी भी संकाय से कक्षा 12 अध्ययनरत या पास विद्यार्थी क्लेट परीक्षा दे सकता है ,कक्षा 11 से ही तैयारी करे तो परिणाम अच्छे मिल सकते है . सोजतिया पर छात्रों को मंथली जीके मॉड्यूल उपलब्ध करवाए जाते है जिससे वे प्रतिमाह समसामयिक पढ़ सके
कॉन्स्टिटूशनल लॉ की फैकल्टी भरत कुमार जोशी ने छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए बताया की क्लेट की सफलता के लिए इंग्लिश , गणित , लॉजिकल रीजनिंग के अलावा लीगलरीजनिंग एवं सामान्य ज्ञान परविशेष जोर देना होता है , क्योंकि सामान्य ज्ञान में सालभर के देश विदेश की विशेष घटनाओं पर प्रश्न पूछे जाते है, लीगलरीजनिंग में कानून के पहलूँ के बारे में पूछा जाता है जिसमे कॉन्स्टिटूशन, टॉर्ट, कॉन्ट्रैक्टलॉ , क्रिमिनल लॉ आदि सम्मिलित है , लॉ केस पर विशेष ध्यान देना होता है
आई आई एम अहमदाबाद के जेसी बिश्वास ने इंग्लिश को इम्प्रूव करने के लिए टिप्स देते हुए बताया की क्लेट परीक्षा में सफलता का प्रतिशत अच्छी इंग्लिश रीडिंग है बिट होने से बढ़ जाता है, इंग्लिश को अच्छा करने के लिए नियमित न्यूज पेपर वं मैगजीन रीडिंग की आवश्यकता है इसलिए नियमित अध्ययन के साथ न्यूज़ पेपर रीडिंग ,समसामयिक पत्रिकाएं पढ़ना भी आवश्यक है
एनएलयू पटियाला की तनीषा ख़मीसेरा ने बताया की आज देश में अच्छे लॉप्रोफेशनल्स की डिमांड है ,अनेक विदेशी कम्पनिया भारत में आने से पहले कानून के विशेषज्ञ को नौकरी पर रखते है , लीगल प्रोसेसिंग ऑउट सोर्सिंग का चलन भी आज देश में बढ़ रहा है , जिससे अच्छे लॉ कॉलेज के छात्रों को भारी भरकम पैकेज की जॉब मिल रही है, सोजतिया कॉम्पिटिशन क्लासेज पर मंडे एवं ट्यूज डे अलटरनेट क्लास उपलब्ध है ,जिसमे विद्यार्थी अपनी बोर्ड्स की पढ़ाई जैसे-कॉमर्स एवं विज्ञानं की कक्षाओं के साथ क्लेट की तैयारी भी कर सकता है अधिक जानकारी के लिए सोजतिया की क्लेट हेल्पलाइन 7568450999 पर संपर्क किया जा सकता है


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like