GMCH STORIES

गरीबों पर जुर्माना नहीं लगा रहे बैंक : अरुंधति

( Read 6252 Times)

24 Jan 18
Share |
Print This Page
हैदराबाद । भारतीय स्टेट बैंक की पूर्व चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने बैंकों द्वारा गरीबों पर बैंक खातों में न्यूतम अधिशेष राशि बनाए रखने में विफलता पर जुर्माना लगाए जाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वित्तीय रूप से कमजोर लोगों के खाते पर कभी कोई शुल्क नहीं लगाया जाता है।अरुंधति ने कहा, ‘‘‘‘किसी गरीब व्यक्ति के खाते पर कभी कोई शुल्क नहीं लगाया गया।’’ उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन की प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों पर ‘‘किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगाया गया है।’’ इन खातों को न्यूनतम मासिक औसत जमा राशि रखने से भी छूट प्राप्त है। इस बात के लिए अरुंधति ने भारतीय स्टेट बैंक के ‘‘बेसिक सेंिवग्स बैंक डिपॉजिटर्’ बीएसबीडी खातों का उदाहरण दिया।भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों के अनुसार बीएसबीडी खाते विशेष तौर पर समाज के गरीब तबके के लिए होते हैं ताकि उन्हें शुल्कों के बोझ के बिना बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मासिक औसत वेतन नहीं रखने पर बैंकों द्वारा गरीबों पर जुर्माना लगाए जाने की बात ‘‘‘‘बकवास’’ है। अरुंधति ने कहा, ‘‘‘‘ गरीबों पर शुल्क लगाने का सवाल कहां से आया?’’ यह ‘‘अनावश्यक पल्राप’ है जिसे मीडिया ने खड़ा किया है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like