GMCH STORIES

सरसों तेल उद्योग को राहत की मांग

( Read 5004 Times)

20 Jan 18
Share |
Print This Page
जयपुर| राजस्थान ऑयल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री राजे को बजट पूर्व दिए प्रतिवेदन में प्रदेश के सरसों तेल उद्योग को राहत देने की मांग की है।
एसोसिएशन के मनोज मुरारका एवं डी.डी. जैन ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान की करीब 70 फीसदी सरसों तेल इकाइयां बंद पड़ी हैं। यही कारण है कि प्रदेश में सरसों सीड न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से भी कम दामों पर बिक रही है। सरसों का एमएसपी 4000 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि मंडियों में सरसों के भाव 3600 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं। मणिशंकर ऑयल्स प्रालि के एमडी मनोज मुरारका के अनुसार लोकल तिलहन की फसल को बढ़ावा नहीं दिए जाने से भी राज्य का सरसों तेल उद्योग पनप नहीं रहा है। सस्ते विदेशी तेलों के सामने सरसों तेल का उत्पादन महंगा पड़ रहा है। एसाेसिएशन ने तेल इकाइयों को सब्सिडी देने का भी सुझाव दिया है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like