GMCH STORIES

सोना-चांदी में उछाल

( Read 4379 Times)

24 Aug 16
Share |
Print This Page
नई दिल्ली। मजबूत नियंतण्र संकेतों के बीच त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 150 रपए बढ़कर 31,200 रपए प्रति 10 ग्राम हो गया।उधर, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों का उठाव बढ़ने से चांदी में भी चार दिन से जारी गिरावट थम गई और भाव 200 रपए बढ़कर 45,400 रपए प्रति किलो हो गया। बाजार सूत्रों ने बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी का श्रेय नियंतण्र बाजारों में बने बेहतर रुख तथा घरेलू हाजिर बाजार में मांग में आई तेजी को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली को दिया। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 फीसद शुद्धता की कीमत 150-150 रपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,200 रपए और 30,050 रपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। कल इसमें 200 रपए की गिरावट आई थी।सोने की ही तरह गिन्नी की कीमत भी 100 रपए की तेजी के साथ 24,300 रपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई। चांदी तैयार भी 200 रपए की तेजी के साथ 45,400 रपए प्रति किग्राऔर साप्ताहिक डिलीवरी 295 रपए की तेजी के साथ 44,780 रपए प्रति किग्रापर बंद हुई। चांदी सिक्का भी 1,000 रपए की तेजी के साथ लिवाल 75,000 रपए और बिकवाल 76,000 रपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like