GMCH STORIES

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 201 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

( Read 7642 Times)

27 Apr 17
Share |
Print This Page
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 201 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण (विवेक मित्तल) । राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन का उद्देश्य शहरी लोगों और विशेष रूप से चिकित्सा सुविधा के अभाव वाली कॉलोनियों में रहने वालों तथा अन्य कमजोर वर्ग के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना, आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है। इसी क्रम में आज 25 अप्रैल को शहरी स्थानीय निकायों के सक्रिय सहयोग से आयोजित वल्लभ गॉर्डन कॉलोनी में आउट रीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 201 मरीज़ों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया जिसमें 7 गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य जांच, खून की जांच व आयरन और कैल्शियम की गोलियों का वितरण किया गया। 20 बच्चों के विभिन्न बीमारियों से बचाव के टीके लगाए गए, 72 लोगों का हीमोग्लोबिन, 62 लोगों का ब्लड शुगर तथा 1 की मलेरिया रक्त जांच की गई। शिविर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.ए. दाउदी ने बताया कि शिविर में दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ दाधीच द्वारा स्कूली बच्चों और बड़ो की दांतो की जांच व उपचार दिया गया। सरकार द्वारा निःशुल्क दवा वितरण योजना के अन्तर्गत मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। टेक्नीशियन राजेश मोदी, आशा सहयोगिनी मंजु शर्मा, एएनएम निर्मला दवे, उर्मिला गहलोत तथा फार्मासिस्ट आदि ने चिकित्सा शिविर में सहयोग प्रदान किया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Bikaner News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like