GMCH STORIES

रेग्युलेशन कमेटी में तय होगा रबी का पानी

( Read 7856 Times)

18 Sep 17
Share |
Print This Page
बीकानेर/ अक्टूबरसे शुरू होने वाली रबी की फसल के लिए राहत की खबर है। पौंग डेम में 1386 फीट से ज्यादा पानी होने से रबी में चार समूह बनाकर एक समय में दो समूह में पानी देने की योजना है। हालांकि पानी तय करने से पहले वाटर रेग्युलेशन कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में जनप्रतिनिधि मौजूद रहते हैं। किसानों की स्थिति को देखते हुए सभी विधायक चार समूह में पानी देने की मांग करेंगे। पानी भी पर्याप्त है इसलिए नहर अभियंता भी इस पर एतराज शायद ही करें।
हालांकि इससे पहले भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की बैठक में फैसला होगा। वहां से प्रदेश का हिस्सा तय होगा। उसके मई-जून में नहरबंदी होने तक के लिए पेयजल बचाकर रखने के बाद जो पानी बचेगा उसका बंटवारा किया जाएगा। पिछले साल डेम 1367 फीट तक ही भरा था इसलिए तीन समूह में पानी दिया गया था लेकिन इस साल 18 फीट ज्यादा डेम में पानी है। वो भी डेम का ऊपरी 18 फीट हिस्सा जो भंडारण के लिए मायने रखता है। जल संसाधन विभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता के.एल.जाखड़ का कहना है कि अभी रबी के बारे में तो कोई फैसला हुआ है और ही बीबीएमबी में बैठक। खरीफ की पांच अक्टूबर तक पानी चलने के बाद रबी का फैसला होगा।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bikaner News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like