GMCH STORIES

दिन बंद रहेंगे कपड़ा मार्केट

( Read 5871 Times)

27 Jun 17
Share |
Print This Page
बीकानेर/ बीकानेरजीएसटी विरोध संघर्ष समिति के तत्वावधान में सोमवार को कपड़ा मार्केट प्रतिनिधि मंडल की बैठक लाभूजी कटला में हुई। बैठक में जीएसटी के विरोध में ऑल इंडिया जीएसटी संघर्ष समिति के आह्वान पर कपड़ा व्यापारियों द्वारा 27 जून से 29 जून तक अपने संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में संजीव अरोड़ा, सत्यनारायण डागा, विजय कुमार कोचर, शिखरचंद जैन, पंकज धूवा, प्रेम खंडेलवाल, हरीश नाहटा, हाजी मोहम्मद रसीद भाटी, इंद्रचंद बांठिया, निर्मल पारख, गौरीशंकर अग्रवाल, जगदीश कुमार, श्याम मोदी, मोहम्म जाकिर, घनश्याम लखानी,चंचल बोथरा, अनोपसिंह सहित नोखा, लूणकरणसर, कोलायत, बज्जू, श्रीडूंगरगढ़ से भी प्रतिनिधि शामिल हुए।
संयोजक संजीव अरोड़ा ने बताया कि बंद की सफलता को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंगलवार को सुबह 11 बजे सभी कपड़ा व्यापारी कोटगेट पर एकत्रित होने के बाद रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। यहां पर जिला कलेक्टर को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। वहीं दूसरी ओर बीकानेर जिला उद्योग संघ की ओर से जीएसटी के विरोध में कपड़ा व्यवसायियों द्वारा 27 से 29 तक व्यवसाय बंद रखने के फैसले को अपना समर्थन दिया है। संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, उपाध्यक्ष निर्मल पारख, सचिव विनोद गोयल और सदस्य सुभाष मित्तल ने कहा कि कपड़े पर टैक्स लगाना सरकार की ओर से न्यायोचित निर्णय नहीं है। इस कदम का विरोध करते हुए संघ की ओर से कपड़ा व्यवसायियों के आंदोलन को समर्थन दिया जाएगा।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bikaner News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like